`ये बिहारी, गली का गुंडा और हमारी बेटी दूध से धुली...`, जब पूनम सिन्हा की मां ने कर दिया था शत्रुघ्न सिन्हा को रिजेक्ट
हाल में शत्रुघ्न सिन्हा की फैमिली `द ग्रेट इंडियन कपिल शो` में नजर आई. जहां उनके दामाद जहीर इकबाल, बेटी सोनाक्षी सिन्हा और पत्नी पूनम सिन्हा उनके साथ थीं. कई मुद्दों पर फैमिली ने बातचीत की तो शत्रुघ्न सिन्हा की लवस्टोरी भी सुनने को मिली. आज बेशक शत्रुघ्न सिन्हा मनोरंजन से लेकर राजनीति जगत में धूम मचा रहे हों, लेकिन एक वक्त था जब उन्हें सासु मां ने रिजेक्ट कर दिया था. वह पूनम सिन्हा का हाथ मागंने पहुंचे थे लेकिन पूनम सिन्हा की मां ने उन्हें साफ साफ इनकार कर दिया था.
शत्रुघ्न सिन्हा पूनम सिन्हा की लवस्टोरी
हुआ ये कि शो में अर्चना पूरन सिंह ने कपल से सवाल किया कि आखिर पहले प्रपोज किसने किया था शत्रुघ्न सिन्हा ने या पूनम सिन्हा ने. तब पूनम सिन्हा ने उस दौर को याद किया. उन्होंने कहा कि इन्होंने करवाया था प्रपोज मुझसे. इसके बाद ही वह अपनी फैमिली के रिएक्शन पर भी रिएक्ट करती हैं.
शुरुआत में सासु मां को शत्रुघ्न सिन्हा नहीं पसंद थे
पूनम सिन्हा ने बताया था कि शुरुआत में उनकी मां को शत्रुघ्न सिन्हा नहीं पसंद थे. वह नहीं चाहती थीं कि बेटी की शादी फिल्म इंडस्ट्री में हो. जब शत्रुघ्न सिन्हा के भाई उनका हाथ मांगने उनकी मां के पास आए तो साफ साफ मना कर दिया था. उन्होंने कहा था, 'बिल्कुल भी नहीं. हम किसी भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े इंसान से अपनी बेटी की शादी नहीं करवाएंगे.'
सोनाक्षी सिन्हा के पिता को कही थी ऐसी कड़वी बातें
इसके बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने इस किस्से को आगे बताया. उन्होंने बताया कि कैसे तब सासु मां ने उनके लुक्स पर भी कुछ कहा था जिसे वह आजतक भूले नहीं है. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, 'तब पूनम सिन्हा की मां ने मेरे भाई से कहा था. तुमने देखा है अपने भाई को? ये बिहारी, गली का गुंडा और हमारी बेटी दूध की धुली हुई. इतनी सुंदर, गोरी और मिस इंडिया. अगर आप दोनों को साथ में खड़ा करेंगे तो सिर्फ ब्लैक एंड व्हाइट इफेक्ट देख सकेंगे.'
शत्रुघ्न सिन्हा को धर्मेंद्र ने दी थी ये राय
इसके बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया था कि उन्हें धर्मेंद्र से भी एक राय मिली थी. तब धर्मेंद्र ने उनसे कहा था कि जब तुम फिल्म इंडस्ट्री से होते हो तो तुम्हारी तगड़ी फैन फॉलोइंग होती है. लेकिन हमेशा याद रखना एक समय में वन वुमन मैन ही रहना.
मिस इंडिया रह चुकीं पूनम सिन्हा
पूनम सिन्हा के बैकग्राउंड की बात करें तो वह हैदराबाद के सिंधी परिवार से आती हैं. 75 साल की हो गईं पूनम का असली नाम पूनम चंदिरामनी हैं. उनका कभी स्क्रीन नेम कोमल भी हुआ करता था. उन्होंने साल 1968 में मिस इंडिया का खिताब भी जीता था. इसके बाद बॉलीवुड में आ गईं. उ्नहोंने जिगरी दोस्त, दिल दीवाना जैसी फिल्मों में लीड रोल प्ले किया था.