Bigg Boss कंटेस्टेंट्स के वो बेस्ट डायलॉग्स, जिनको सालों बाद भी नहीं भूला सके फैंस

Bigg Boss Contestants Unforgettable Dialogues: `बिग बॉस ओटीटी 3` का आगाज हो चुका है. हर बार की तरह इस सीजन में भी कई मजेदार कैरेक्टर शो का हिस्सा बने हैं. ऐसे में उम्मीद है कि फैन्स को एक बार फिर से कई नए डायलॉग सुनने को मिलेंगे, लेकिन इससे पहले आइए `बिग बॉस` के अबतक के शो में आए कंटेस्टेंट्स के सबसे शानदार डायलॉग्स पर एक नजर डालते हैं, जो आज भी फैन्स को याद हैं.

1/8

शहनाज गिल

पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से मशहूर शहनाज गिल रिएलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' के सीजन 13 में नजर आई थी. इस शो में शहनाज ने अपनी मासूमियत से सबका दिल जीत लिया था, लेकिन उनका एक डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर है- 'साडा कुत्ता कुत्ता, तुहाडा कुत्ता टॉमी.' इसके अलावा शहनाज का एक और डायलॉग काफी फेमस हुआ था- 'मारते-मारते मोर बना दूंगी.'

2/8

सिद्धार्थ शुक्ला

टेलीविजन अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने 'बिग बॉस' का सीजन 13 जीता था. सिद्धार्थ ने पूरे शो में अपनी रणनीतियों, हिम्मत और वन लाइनर्स के दम पर लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई. शो के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला के एक डायलॉग ने सभी को काफी इंप्रेस कर दिया था- 'अकेला हूं, अकेला ठीक हूं, और अकेला खुश हूं, और अजेले से फटती है तुम सबकी.'

 

3/8

डॉली बिंद्रा

एक्ट्रेस डॉली बिंद्रा 'बिग बॉस' सीजन 4 का हिस्सा थीं. इस सीजन में भोजपुरी अभिनेता और सिंगर मनोज तिवारी के साथ लड़ाई में डॉली बिंद्रा का एक डायलॉग बहुत फेमस हुआ था- 'बाप पे जाना नहीं.'

4/8

कमाल आर खान

'बिग बॉस' इतिहास के सबसे कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट्स में से एक केआरके यानी कमाल राशिद खान भी रहे हैं. 2009 में 'बिग बॉस' के घर में डिजाइनर रोहित वर्मा के ऊपर बोतल फेंकी थी. इस वजह से उन्हें शो से निकाल दिया गया. केआरके शो में जितने दिन रहे, उनका एक डायलॉग फेमस हुआ- 'यू आर टू रूपीज पर्सन.'

5/8

पूजा मिश्रा

'बिग बॉस 5' की सबसे कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट पूजा मिश्रा के शो में कई झगड़े हुए. इन झगड़ों में पूजा मिश्रा को दूसरे कंटेस्टेंट्स ने और कंटस्टेंट्स को पूजा ने कई बातें सुनाई, लेकिन आखिर में पूजा मिश्रा अपने सिर्फ एक डायलॉग से हर झगड़े में बाजी मारती हुई नजर आई- 'टॉक टू माय हैंड.' इसके अलावा पूजा का 'स्पेयर मी' डायलॉग भी काफी फेमस हुआ था.

6/8

मुनव्वर फारुकी

'बिग बॉस' सीजन 17 के विनर स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी बने. शो के दौरान यूं तो मुनव्वर फारकी की शायरियां खूब फेसम हुईं, लेकिन उनका डायलॉग 'टनल तक छोड़कर आऊंगा' इतना पॉपुलर हुआ है कि फैन्स की जुबान पर चढ़ गया. 

7/8

एल्विश यादव

'बिग बॉस ओटीटी 2' में रहते हुए एल्विश यादव को एक डायलॉग बोलते हुए कई बार देखा गया, जिसके बाद वह काफी पॉपुलर हो गया. एल्विश को शो के दौरान 'कर दिया ना सिस्टम हैंग' बोलते हुए देखा गया, जो काफी फेमस हुआ.

 

8/8

इमाम सिद्दीकी

'बिग बॉस' सीजन 6 में आए इमाम सिद्दीकी का डायलॉग 'टाइम आउट' काफी पॉपुलर हुआ था, जो उन्हें अक्सर झगड़ों में बोलते हुए सुना गया था. इमाम ने वीकेंड का वार में सलमान खान के लिए भी इस डायलॉग का इस्तेमाल कर दिया था, जिसके लिए उन्हें सुपरस्टार काफी लताड़ खानी पड़ी थी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link