Shikhar Dhawan Birthday: 10 साल से अजेय है गब्बर का ये `महारिकॉर्ड`, बड़े-बड़े बल्लेबाजों के छूट गए पसीने!
Shikhar Dhawan Birthday: शिखर धवन ने मोहाली में अपने डेब्यू टेस्ट में 16 मार्च 2013 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 174 गेंदों पर 187 रन ठोक दिए थे. शिखर धवन की पारी में 33 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.
भारत के धाकड़ ओपनर शिखर धवन का आज 38वां जन्मदिन है. बाएं हाथ के इस विस्फोटक ओपनर ने टीम इंडिया को कई यादगार पल दिए हैं. शिखर धवन का एक महारिकॉर्ड पिछले 10 साल से अजेय है. बड़े से बड़ा बल्लेबाज पिछले 10 साल से शिखर धवन का ये महारिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया है.
ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर बाएं हाथ के ओपनर शिखर धवन ने 10 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. अपने पहले ही टेस्ट मैच में शिखर धवन ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. शिखर धवन टेस्ट डेब्यू पर दुनिया में सबसे तेज शतक ठोकने वाले बल्लेबाज बन गए.
शिखर धवन ने अपने टेस्ट डेब्यू में केवल 85 गेंदों ही शतक ठोक दिया था. शिखर धवन ने वेस्टइंडीज के तूफानी ओपनर ड्वेन स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़कर ये बड़ा मुकाम हासिल किया था. ड्वेन स्मिथ ने अपने टेस्ट डेब्यू पर 98 गेंदों में शतक ठोका था.
शिखर धवन ने मोहाली में अपने डेब्यू टेस्ट में 16 मार्च 2013 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 174 गेंदों पर 187 रन ठोक दिए थे. शिखर धवन की पारी में 33 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. शिखर धवन ने तब अपने ओपनिंग पार्टनर मुरली विजय के साथ पहले विकेट के लिए 289 रनों की बेहतरीन पार्टनरशिप की थी. भारत ने इस मैच को 6 विकेट से जीता था.
शिखर धवन भारतीय टीम की बल्लेबाजी क्रम के मजबूत स्तंभ रहे हैं. शिखर धवन ने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. शिखर धवन ने टीम इंडिया के लिए 34 टेस्ट मैचों में 2315 रन, 167 वनडे मैचों में 6793 रन बनाए और 68 टी20 मैचों में 1759 रन बनाए हैं.