Champions of Change Maharashtra: शिल्पा शेट्टी समेत इन सितारों को मिला सम्मान, मनोज बाजपेयी संग एक्ट्रेस आईं नजर; Photos वायरल

Champions of Change Maharashtra Photos: चैंपियंस ऑफ चेंज महाराष्ट्र के इवेंट में मंगलवार की शाम कई सेलेब्स हिस्सा बने थे. जहां कई सेलेब्स को न्यायमूर्ति के.जी बालाकृष्णन और ज्ञान सुधा मिश्रा ने कई सितारों को चैंपियंस ऑफ चेंज 2023 अवार्ड से सम्मानित किया. आइए, यहां देखते हैं किन-किन सितारों को यह अवार्ड मिला.

प्राची टंडन Jan 31, 2024, 09:43 AM IST
1/5

शिल्पा शेट्टी और मनोज बाजपेयी को चैंपियन्स ऑफ चेंज 2023 अवार्ड से सम्मानित किया गया है. शिल्पा शेट्टी और मनोज बाजपेयी इस तस्वीर में एक साथ स्माइल करते हुए कैमरा के लिए पोज करते नजर आ रहे हैं. 

2/5

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इस तस्वीर में खूबसूरत साड़ी पहने स्टाइलिश अंदाज में स्टेज पर चैंपियंस ऑफ चेंज 2023 का अवार्ड लेती नजर आ रही हैं. शिल्पा शेट्टी का इवेंट से लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

3/5

चैंपियंस ऑफ चेंज 2023 इवेंट में अर्जुन रामपाल, सोनू  सूद और फराह खान भी पहुंचे  थे. अर्जुन रामपाल ब्लैक कलर का आउटफिट पहने स्माइल के साथ कैमरा के लिए पोज कर रहे हैं. तो वहीं सोनू सूद ब्लैक सूट-बूट में हाथ में चैंपियंस ऑफ चेंज अवार्ड लिए दिखाई दे रहे हैं. दोनों एक्टर्स के साथ फराह खान भी फोटो में हाथ में अवार्ड लिए दिख रही हैं. 

4/5

चैंपियंस ऑफ चेंज महाराष्ट्र इवेंट में मनोज बाजपेयी को भी सम्मानित किया गया. एक्टर मरुन कलर का सूट पहन इवेंट का हिस्सा बने थे. 

5/5

फिल्ममेकर फराह खान भी चैंपियंस ऑफ चेंज 2023 इवेंट में पहुंची थीं. फराह खान ने प्लेन सिल्क कुर्ता और प्लाजो कैरी किया था. साथ ही उन्होंने गले में एक लॉन्ग नेकलेस कैरी किया था. जो उनके लुक को सिंपल के साथ-साथ एलिगेंट टच दे रहा था. फराह खान भी चैंपियंस ऑफ चेंज 2023 अवार्ड से सम्मानित की गई हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link