IND-PAK मैच से पहले शुभमन गिल को मिली खुशखबरी, ICC ने किया बड़ा ऐलान

Shubman Gill Update: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर आईसीसी ने बड़ा ऐलान किया है. गिल अभी तक वनडे वर्ल्ड कप-2023 में एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं. इसी वैश्विक क्रिकेट टूर्नामेंट के बीच आईसीसी ने बड़ा ऐलान किया है.

तरुण वत्स Oct 13, 2023, 18:04 PM IST
1/6

गिल को बड़ी खुशखबरी

भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले मैच से पहले शुभमन गिल को लेकर बड़ी खुशखबरी मिली है. गिल अभी तक वनडे वर्ल्ड कप में कोई मैच नहीं खेल पाए हैं. वह डेंगू के कारण टीम से बाहर रहे.

2/6

सिराज और मलान को पछाड़ा

आईसीसी ने शुभमन गिल को सितंबर के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है. उनके अलावा भारत के युवा पेसर मोहम्मद सिराज और इंग्लैंड के डेविड मलान को इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था. 

3/6

दमदार प्रदर्शन का इनाम

आईसीसी की ओर से कहा गया है कि भारत के उभरते सितारे शुभमन गिल विश्व कप से पहले कई वनडे मैचों में दमदार प्रदर्शन के बाद सितंबर 2023 के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ हैं.

4/6

एशिया कप में 75 का औसत

शुभमन गिल ने सितंबर में करीब 80 के औसत से वनडे में 480 रन बनाए. इस भारतीय धुरंधर ने एशिया कप (Asia Cup-2023) में 75.5 के औसत से 302 रन जोड़े. बता दें कि भारत ने फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर एशिया कप जीता था. 

5/6

AUS के खिलाफ भी दिखाया दम

फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी शुभमन की शानदार फॉर्म जारी रही. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 पारियों में 178 रन बनाए. वह सितंबर में 8 पारियों में केवल 2 मौकों पर 50 से कम स्कोर पर आउट हुए.

6/6

ICC रैंकिंग में नंबर-2

24 साल के शुभमन गिल ने अभी तक 35 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 66.1 के औसत व 102.84 के स्ट्राइक रेट से 1917 रन बनाए हैं. वह आईसीसी की वनडे रैंकिंग में फिलहाल पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के बाद नंबर-2 पर हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link