दिमाग के घोड़े को भी फेल कर देगी 2024 की ये सस्पेंस थ्रिलर फिल्म, OTT पर देखी जा रही सबसे ज्यादा, नंबर 2 कर रही ट्रेंड

OTT Top Trending: अगर आप कुछ अच्छा और दिमाग के तार हिला देने वाली फिल्म की तलाश कर रहे हैं तो आपको लिए ये मूवी बेस्ट है. ये महज दो दिन पहले ही ओटीटी पर रिलीज हुई है और टॉप 2 पर आ गई है. इस क्राइम थ्रिलर फिल्म में ऐसा सस्पेंस भरा हुआ है कि वो आपके दिमाग को एक पल भी आराम से चैन नहीं लेने देगी. इस फिल्म की कहानी आपका दिमाग चकरा देगी. वहीं, आखिर तक आप ये पता नहीं लगा पाएंगे कि असली गुनहगार कौन है. तो चलिए आपको इस ओटीटी रिलीज फिल्म के बारे में बताते हैं.

शिप्रा सक्सेना Mon, 02 Dec 2024-8:56 pm,
1/5

कौन सी है फिल्म?

2 घंटे 22 मिनट की इस फिल्म का नाम 'सिकंदर का मुकद्दर' है. ये फिल्म 28 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है. लेकिन लेकिन रिलीज होते ही ऐसा तहलका मचाया है कि ये टॉप ट्रेंडिंग फिल्म की लिस्ट में शामिल हो गई है. इस फिल्म की कहानी चार किरदारों के इर्द गिर्द घूमती है जो आपके दिमाग की नसों को फाड़कर रख देंगे.

 

2/5

हर सीन में सस्पेंस

इस क्राइम एक्शन थ्रिलर फिल्म में शुरुआत से सस्पेंस शुरू हो जाता है. ये सस्पेंस आखिर के 10 मिनट में खत्म होता है. ये ऐसा सस्पेंस होगा जो आपकी सोच से कोसों दूर होगा. फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे ने किया है. वहीं फिल्म में जिमी शेरगिल, तमन्ना भाटिया, अविनाश तिवारी, राजीव मेहता अहम किरदार में हैं. इसके अलावा दिव्या दत्ता और आशुतोष कुश्वाहा भी हैं.

 

3/5

चोरी का है मामला

फिल्म की शुरुआत एक एग्जीवीशन से शुरू होती है. जिसमें डिजाइनर्स अपने ज्वैलरी कलेक्शन को प्रजेंट करते हैं. आसपास कई और लोग भी जो ज्वैलरी एग्जीबीशन के शो रूम में है. तभी पुलिस के पास एक फोना आता है कि यहां पर चोरी होने वाली है. भगदगड़ मच जाती है. चोरी करने आए लोग मारे जाते हैं तभी पचा चलता है कि 5 हीरे चोरी हो चुके हैं. जिनकी वैल्यू करीबन 50 से 60 करोड़ है.

4/5

शक के घेरे में तीन लोग

इसके बाद एंट्री होती है जिमी शेरगिल की जो जसविंदर सिंह पुलिस अफसर का रोल निभा रहे हैं. शक के घेरे में आते हैं शोरूम में काम करने वाले दो वर्कर तमन्ना भाटिया और राजीव मेहता. वहीं टेक्नीशियन अविनाश तिवारी भी. तीनों के कोर्ट पेशी के बाद रिमांड पर लिया जाता है. जैसे तैसे तीनों बरी हो जाते हैं. लेकिन आखिर में जो हीरे चुराता है उसका नाम जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.

5/5

कहां देखें

इन सबके बीच फिल्म की कहानी हर मोड़ में सस्पेंस भरी है जो आपको एक मिनट के लिए भी सीट से उठने नहीं देगी. आप शुरुआस से ही चोर का पता लगाने लगेंगे लेकिन आपका दिमाग सही चोर तक पहुंचने में नाकाम रहेगा. ये वेब सीरीज टॉप ट्रेंडिंग में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा देखी जा रही है. इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link