`रूह बाबा` या `सिंघम`.. पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किसने मारी बाजी? जानें किसका लगा जैकपॉट; तो किसका रहा हाथ खाली
Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa Box Office Collection Day 1: दिवाली के खास मौके पर यानी शुक्रवार, 1 नवंबर सिनेमा प्रेमियों के लिए बेहद खास रहा. क्योंकि लंबे इंतजार के बाद बॉक्स ऑफिस पर इस साल की दो बड़ी फिल्मों `सिंघम अगेन` और `भूल भुलैया 3` ने एक साथ एंट्री मारी. हालांकि, इस दौरान दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. दोनों फिल्मों को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. ऐसे में फैंस के अंदर ये जानने की उत्सुकता भी तेज हो गई है कि पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किसने बाजी मारते हुए सबसे ज्यादा कमाई की. तो चलिए आपकी इस जिज्ञासा को पूरा करते हैं और बताते हैं कौन आगे रहा और कौन पीछे?
सिंघम अगेन वर्सेस भूल भुलैया 3 ऑफिस कलेक्शन
दिवाली के खास मौके पर यानी शुक्रवार, 1 नवंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में इस साल की दो बड़ी फिल्में 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' एक साथ रिलीज हुई. बॉक्स ऑफिस पर ये इस साल की दूसरी बड़ी टक्कर है. इससे पहले 15 अगस्त पर बड़े पर्दे पर तीन बड़े स्टार्स की फिल्में 'स्त्री 2', 'खेल खेल में' और 'वेदा' एक साथ रिलीज हुई थी, जिनमें से श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी फिल्म ने बाजी मारी थी. वहीं, दिवाली के मौके पर भी एक एक्शन फिल्म और हॉरर कॉमेडी फिल्म में से किसने बाजी मारी चलिए बताते हैं.
भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1
सबसे पहले कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' की बात करते हैं. ये फिल्म साल 2007 में आई अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'भूल भुलैया' की तीसरी किस्त है, जो डर के साथ-साथ जबरदस्त कॉमेडी का भी डोस देती है. अनीज बज्मी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में एक बार भी कार्तिक आर्यन 'रूह बाबा' के किरदार में नजर आ रहे हैं, जिनके साथ विद्या बालन एक बार फिर मंजुलिका के किरदार में नजर आ रही हैं. इसके अलावा फिल्म में माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी भी नजर आ रहे हैं. साथ ही कई और नए चेहरे नजर आ रहे हैं.
पहले दिन फिल्म ने कितनी की कमाई?
फैंस काफी समय से ही इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे थे. ऐसे में फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म की कहानी एक दम नई दिशा में शुरू होती है और शानदार ट्विस्ट भरे क्लाइमैक्स के साथ एंड होती है. अगर फिल्म की कमाई के बारे में बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 35.50 करोड़ की कमाई की. ये प्रारंभिक अनुमान है. हालांकि, मेकर्स के साथ-साथ दर्शकों ने इससे अच्छी कमाई का अनुमान लगाया था. खैर अभी वीकेंड बाकी है तो ऐसी उम्मीद लगाई जा सकती है फिल्म अपना कमाल जरूर दिखाएगी.
सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1
वहीं, अब बात अजय देवगन की एक्शन फिल्म 'सिंघम अगेन' की बात करते हैं जो रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की पांचवी किस्त है. इस फिल्म में अजय देवगन के साथ करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ जैसे कई बड़े सितारे नजर आ रहे हैं. फिल्म में एक बार फिल्म अजय 'सिंघम' के किरदार में, अक्षय 'सूर्यवंशी' के किरदार में, रणवीर 'सिम्बा' के किरदार में, दीपिका 'लेडी सिंघम' के किरदार तो अर्जुन विलेन के किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन देखने को मिल रहे हैं.
पहले दिन फिल्म ने कितनी की कमाई?
अब अगर इसकी कमाई की बात करें तो फैंस इस फिल्म का भी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. ऐसे में अजय देवगन की फिल्म को भी दर्शकों का बेहद अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. हालांकि, कमाई के मामले में इस फिल्म ने कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' को पीछे छोड़ दिया है और काफी आगे निकल गई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 43.50 करोड़ की कमाई की. ये प्रारंभिक अनुमान है. यानी अजय की फिल्म ने कार्तिक की फिल्म से 8 करोड़ ज्यादा कमाई की. ऐसे में अभी वीकेंड बाकी है तो देखते हैं कौन किसको मात देता है.