क्या सर्दियों में जल्दी डिस्चार्ज हो रही है फोन की बैटरी? बस अपनाएं ये 5 ट्रिक्स, कई लोगों को नहीं होती मालूम
Smartphone Discharge: सर्दी के मौसम में फोन की बैटरी का जल्दी डिस्चार्ज हो सकती है. ठंड के कारण बैटरी की क्षमता कम हो जाती है और फोन जल्दी डिस्चार्ज हो सकता है. ऐसे में लोगों को बार-बार फोन चार्ज करना पड़ता है. अगर आप भी इस प्रॉब्लम से परेशान हैं तो तो परेशान न हों. कुछ आसान टिप्स अपना कर आप इस समस्या से छुटाकार पा सकते हैं. हम आपको कुछ ऐसी आसान टिप्स बताते हैं, जिससे आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ को बढ़ा सकते हैं.
फोन को गर्म रखें
अपने स्मार्टफोन को अपनी जेब में या कोट की जेब में रखें ताकि वह ठंडा होने से बचा रहे. कोशिश करें की आपका गर्म रहे. लेकिन, फोन तो हीटर से दूर रखें. फोन को सीधे हीटर के पास न रखें क्योंकि इससे बैटरी पर असर पड़ सकता है.
स्क्रीन की ब्राइटनेस कम करें
फोन की ब्राइटनेस कम रखें. ऑटो ब्राइटनेस फीचर को ऑन करें ताकि फोन की स्क्रीन की रोशनी अपने आप एडजस्ट हो जाए. इससे आपको बार-बार ब्राइटनेस को एडजस्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगा.
बैकग्राउंड ऐप्स बंद करें
आप जिन ऐप्स का इस्तेमाल आप नहीं कर रहे हैं, उन्हें बंद कर दें. इससे बैटरी बचाने में मदद मिलेगी. साथ ही ऐप्स के बैकग्राउंड अपडेट्स भी बंद कर दें. ऐप्स के बैकग्राउंड अपडेट्स को बंद करने से भी बैटरी बच सकती है.
बैटरी सेवर मोड ऑन करें
ज्यादातर स्मार्टफोन्स में बैटरी सेवर मोड होता है. यह मोड तब काम आता है, जब फोन में कम बैटरी बची होती है. इसको ऑन करने से आप बची हुई बैटरी को देर तर चला सकते हैं. इसे ऑन करने से बैटरी की खपत कम होती है.
ब्लूटूथ और वाई-फाई बंद करें
जब जरूरत न हो या जब आप ब्लूटूथ या वाई-फाई आदि सर्विसिस का इस्तेमाल नहीं कर रहे हों तो इन्हें कर दें. ये सर्विस बैटरी कंज्यूम करती हैं. इन्हें ऑफ करके आप बैटरी बचा सकते हैं.