जून 2024 में मार्केट में एंट्री करेंगे ये स्मार्टफोन, फैंस कर रहे बेसब्री से इंतजार

Smartphone Launch in June 2024: मई में कई नए स्मार्टफोन लॉन्च हुए थे. लेकिन जून का महीना और भी धमाकेदार होने वाला है क्योंकि इस महीने कई बेहतरीन स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री करने वाले हैं. Xiaomi, Realme समेत ब्रांड अपने फ्लैगशिप फोन भारत लाने की तैयारी में है. आइए आपको बताते हैं कि इस महीने कौन से स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं.

रमन कुमार Jun 03, 2024, 17:10 PM IST
1/5

Realme GT 6

Realme ने भी जल्द ही भारत और अन्य देशों में नया GT सीरीज लॉन्च करने की पुष्टि की है. कंपनी के एक अधिकारी ने ये भी संकेत दिया है कि ये फोन 20 जून को ग्लोबी लॉन्च हो सकता है. हालांकि, Realme ने अभी इस स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है.

2/5

Poco M6 Plus

Poco के बजट सीरीज फोन को हाल ही में BIS सर्टिफिकेशन मिला है, जिसका मतलब है कि ये फोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है. Poco के इस फोन में 6.79 इंच की FHD+ 120Hz LCD डिस्प्ले, 50MP मेन कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा हो सकता है. 

3/5

Honor Magic 6 Pro

Honor ने भी जल्द ही भारत में Magic 6 Pro सीरीज लॉन्च करने की बात कही है. Honor ने अभी तक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन सारे संकेत इसी तरफ इशारा कर रहे हैं कि ये इसी महीने भारत में लॉन्च हो सकता है. Honor Magic 6 Pro में 6.8 इंच की Full HD+ कर्व्ड OLED डिस्प्ले हो सकती है, जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है और ब्राइटनेस 5,000 निट्स हो सकती है. इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट और 12GB रैम और 512GB स्टोरेज हो सकती है. 

4/5

Poco M6 Plus

Poco के बजट सीरीज फोन को हाल ही में BIS सर्टिफिकेशन मिला है, जिसका मतलब है कि ये फोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है. Poco के इस फोन में 6.79 इंच की FHD+ 120Hz LCD डिस्प्ले, 50MP मेन कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा हो सकता है. 

5/5

Honor 200

Honor 200 सीरीज हाल ही में चीन में लॉन्च हुई थी. कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी महीने इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है. इसमें 6.7 इंच की Full HD+ कर्व्ड OLED डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2664 x 120 हो सकता है. यह स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है. ये सीरीज Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट, 16GB रैम और 512GB स्टोरेज से लैस हो सकती है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link