क्या फोन के इस फीचर के बारे में जानते हैं आप? बैठ-बैठे करवा देता है इतने काम, फायदे गिनते-गिनते थक जाएंगे
Smartphone Useful Feature: आज के समय में लगभग सभी लोग स्मार्टफोन की इस्तेमाल करते हैं. यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कंपनियां भी स्मार्टफोन में कई ऐसे फीचर्स प्रदान करती हैं, जो उनके काफी काम आते हैं. लेकिन, फिर कई यूजर्स को फोन में मिलने वाले कई फीचर्स के बारे में पता नहीं होता, जो उनके काफी काम आते हैं. ऐसे ही एक फीचर के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. यह फीचर यूजर की सहूलियत के लिए है. इसकी मदद से आप कई सारे काम बैठ-बैठे कई सारे काम करवा सकते हैं. आइए आपको फोन के इस सीक्रेट फीचर के बारे में बताते हैं.
एडवांस स्मार्टफोन
एक ऐसा टाइम भी था जब स्मार्टफोन का यूज सिर्फ कॉल करने के लिए किया जाता था. लेकिन, समय के साथ-साथ स्मार्टफोन एडवांस हो गए. अब इनका यूज सिर्फ बात करने तक ही सीमित नहीं है. बल्कि अब आप इनकी मदद से कई कर सकते हैं.
सीक्रेट फीचर
स्मार्टफोन में एक ऐसी सीक्रेट फीचर होता है, जिसकी मदद से आप किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को बैठे-बैठे कंट्रोल कर सकते हैं. जैसे कि टीवी, एसी आदि.
यूजफुल फीचर
आईआर ब्लास्टर एक ऐसा फीचर है जो आपके स्मार्टफोन को एक यूनिवर्सल रिमोट में बदल देता है. यह एक छोटा सा सेंसर होता है जो आपके फोन में लगा होता है और इन्फ्रारेड सिग्नल भेजता है.
फायदा
इसका इस्तेमाल टीवी, एसी और सेट-टॉप बॉक्स जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों को कंट्रोल करने के लिए किया जाता है, ठीक उसी तरह जैसे हम एक रिमोट कंट्रोल का यूज करते हैं. इसमें आपको वो सारी बटनें मिलती हैं जो रिमोट में मिलती हैं.
कैसे करता है काम
स्मार्टफोन में एक छोटा सा IR एमिटर होता है जो इन्फ्रारेड सिग्नल भेजता है. ये सिग्नल आपके इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस द्वारा डिटेक्ट किए जाते हैं. जब आप अपने फोन पर किसी बटन को दबाते हैं, तो यह IR एमिटर से एक विशेष सिग्नल भेजता है.
कंट्रोल
यह सिग्नल डिवाइस को बताता है कि क्या करना है. इस तरह आप अपने फोन से ही अपने घर के कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं. इन सिग्नलों को इंसान नहीं देख पातें लेकिन, डिवाइस इन्हें समझ जाते हैं.