थोड़ा और घिसिए अपना पुराना फोन! फरवरी में लॉन्च होने जा रहे ये 5 धांसू Smartphones, यहां देखिए List

2024 की शुरुआत से ही कई बड़े स्मार्टफोन्स लॉन्च हो चुके हैं. सबसे पहले Samsung ने Galaxy S24 सीरीज़ लॉन्च की, फिर OnePlus ने OnePlus 12 सीरीज़. भारत में भी Redmi Note 13 सीरीज आ गई और अभी हाल ही में Realme 12 Pro 5G सीरीज भी लॉन्च हुई. लेकिन रुकिए, अभी तो पार्टी शुरू हुई है... इस महीने होने वाले Mobile World Congress से पहले फरवरी में और भी कई नए स्मार्टफोन्स आने वाले हैं, आइए देखते हैं कौन से फोन्स होंगे लॉन्च....

1/5

Nothing Phone (2a)

आखिरकार Nothing कंपनी ने अपने नए Phone (2a) के आने की पुष्टि कर दी है. हालांकि फिलहाल लॉन्च की तारीख बताई नहीं गई है, लेकिन जल्द ही ये नया स्मार्टफोन सबके सामने होगा. इसके अलावा, कंपनी ने भारत में CMF Buds और CMF Neckband Pro प्रोडक्ट्स के लॉन्च के बारे में भी बताया है, जिनमें कुछ खास फीचर्स होने की उम्मीद है. Nothing अगले कुछ हफ्तों में होने वाले MWC 2024 में अपना नया Phone 2a लॉन्च करेगा. ये फोन काले और सफेद, दो रंगों में आ सकता है. इसकी शुरुआती वैरिएंट में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज होने की उम्मीद है. इसकी कीमत 400 यूरो से कम रहने का अनुमान है, जो लगभग 37,000 रुपये के बराबर है.

2/5

iQOO Neo 9 Pro

आने वाले 22 फरवरी को iQOO अपना मिड-रेंज स्मार्टफोन iQOO Neo 9 Pro लॉन्च करने जा रहा है. लॉन्च से पहले ही Amazon पेज पर इसके कई खासियतें बताई गई हैं. पेज के मुताबिक, iQOO Neo 9 Pro में धांसू Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट होगा और ये दो स्टोरेज ऑप्शन - 8GB RAM/256GB स्टोरेज और 12GB RAM/256GB स्टोरेज - में आएगा. साथ ही, इसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX920 मेन कैमरा with OIS सपोर्ट और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा होगा. खास बात ये है कि Neo 9 Pro में 5,150mAh की बड़ी बैटरी होगी जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.

3/5

Honor X9B 5G

Honor 15 फरवरी को अपना नया Honor X9b स्मार्टफोन लॉन्च करेगा. ये फोन पहले ही बाकी देशों में लॉन्च हो चुका है, जिसमें 6.78 इंच की बड़ी और साफ स्क्रीन, तेज Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर, 108 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा और लेटेस्ट Android 13 पर आधारित MagicOS 7.2 ऑपरेटिंग सिस्टम है.

4/5

Xiaomi 14 Ultra

शाओमी 14 सीरीज के बाद, धमाकेदार फीचर्स वाला शाओमी 14 अल्ट्रा भी इसी फरवरी महीने में आने वाला है. अक्टूबर 2023 में लॉन्च हुए शाओमी 14 और शाओमी 14 प्रो के बाद ये तीसरा धमाका होगा. ऑनलाइन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी लॉन्चिंग 26 से 29 फरवरी तक बार्सिलोना में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में हो सकती है.

5/5

Oppo F25 5G

ओप्पो की पॉपुलर F-सीरीज इस फरवरी में F25 के साथ वापसी कर सकती है, लेकिन एक दिलचस्प बात है! खबरों के अनुसार, ये असल में आने वाला Reno 11F 5G का नया नाम हो सकता है. इससे लगता है कि ओप्पो इस साल अपनी F सीरीज़ की रणनीति बदल रहा है. F25 में Android 14 पर आधारित ColorOS 14 और 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की दमदार बैटरी मिलने की उम्मीद है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link