दुनिया के वो देश जहां एक भी सांप नहीं, एक ने तो ढूंढ-ढूंढ कर समुद्र में फेंक दिए
Ireland No Snake Country: सांप से डरना लाजिमी है लेकिन कई लोग तो सांपों से बुरी तरह खौफ खाते हैं. हालांकि, सांपों से बचना आसान नहीं है, उस पर बारिश के मौसम में तो कहीं भी सांपों से आमना-सामना हो जाता है. लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे देश भी हैं जहां सांपों का नामोनिशान नहीं है.
No Snake Country: सांपों से बुरी तरह डरने वाले लोगों को यह जानकर खुशी होगी कि दुनिया में कुछ जगह ऐसी भी हैं, जहां एक भी सांप नहीं है. वे चाहें तो इन जगहों पर बसने की योजना बना सकते हैं. जानिए वे कौन से देश हैं जहां सांप नहीं होते और क्यों नहीं होते?
आयरलैंड
आयरलैंड एक ऐसा देश है, जहां आपको एक भी सांप नहीं मिलेगा. यह पूरी स्नेक फ्री कंट्री है. यानी कि इस देश में सांप के जहर से मरने का खतरा तो नहीं है. सांप की ढेरों प्रजातियां होती हैं, लेकिन आयरलैंड में किसी भी प्रजाति का एक भी सांप नहीं है.
आयरलैंड में सांप क्यों नहीं हैं?
वैसे तो वैज्ञानिकों का कहना है कि इस देश में कभी भी सांप नहीं थे. जीवाश्म अभिलेख विभाग में भी आयरलैंड देश में सांपों के होने का कोई रिकॉर्ड भी नहीं मिलता है. लेकिन यह भी कहा जाता है कि पहले आयरलैंड में सांप हुआ करते थे, पर बहुत ठंड के कारण बाद में विलुप्त हो गए. इसलिए माना जाता है कि आयरलैंड में बहुत ज्यादा ठंड होने के कारण सांप नहीं पाए जाते हैं.
समुद्र में फेंक दिए थे सारे सांप?
भारत की तरह आयरलैंड की भी अपनी पौराणिक कहानियां हैं. ऐसी ही एक पौराणिक कहानी के अनुसार ईसाई धर्म की सुरक्षा के लिए सेंट पैट्रिक नाम के एक संत ने पूरे देश के सांपों को एक साथ घेर लिया था और फिर उन्हें आइलैंड से निकालकर समुद्र में फेंक दिया.
न्यूजीलैंड में भी नहीं हैं सांप
आयरलैंड की तरह न्यूजीलैंड भी ऐसा ही देश हैं जहां सांप नहीं पाए जाते हैं. जबकि इस देश में पाए जाने वाले जंगली जानवरों की लंबी फेहरिस्त हैं, लेकिन हैरानी वाली बात है कि इस देश में एक भी सांप नहीं है.