Sobhita Dhulipala Birthday: 1000 से ज्यादा ऑडिशन, रंग की वजह से झेले रिजेक्शन; फिर ऐसे चमकी किस्मत

Sobhita Dhulipala Birthday: साउथ से लेकर बॉलीवुड तक, अपनी अदाकारी का दम दिखाने वालीं शोभिता धुलिपाला आज अपना 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. मॉडलिंग से एक्टिंग में आने वालीं शोभिता धुलीपाला ने फिल्मी दुनिया में अपने दम पर पहचान बनाई है. लेकिन क्या आप जानते हैं एक्ट्रेस को यूं ही कामयाबी हासिल नहीं हुई है. इसके लिए शोभिता धुलिपाला ने कई रिजेक्शन झेले हैं. आइए, यहां जानते हैं शोभिता धुलिपाला के बर्थडे पर उनके बारे में कुछ Unknown बातें.

प्राची टंडन Fri, 31 May 2024-10:01 am,
1/5

शोभिता धुलिपाला

शोभिता धुलिपाला का जन्म 31 मई 1992 में आंध्र प्रदेश में हुआ था. शोभिता धुलिपाला के पिता एक मर्चेंट नेवी इंजीनियर हैं और मां टीचर हैं. शोभिता धुलिपाला पढ़ाई में बेहतर होने के साथ-साथ भरतनाट्यम और कुचिपुड़ी में भी ट्रेन्ड हैं. शोभिता ने एक दोस्त की सलाह के बाद मॉडलिंग में हाथ अजमाया था. जिसके बाद उन्होंने मिस अर्थ 2013 में भारत को रिप्रेजेंट किया था. फिर शोभिता साल 2014 में किंगफिशर के कैलेंडर में शामिल हुईं. 

2/5

मॉडलिंग से एक्टिंग का सफर

मॉडलिंग से एक्टिंग की दुनिया में आना शोभिता के लिए आसान नहीं था. एक्टिंग की दुनिया में पैर जमाने के लिए शोभिता ने लगातार 3 साल तक ऑडिशन दिए हैं. शोभिता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शुरुआती दिनों में उन्होंने खूब रिजेक्शन झेले थे. शोभिता का कहना था कि उन्होंने 1 हजार ऑडिशन दिए, जिनमें उन्हें निराशा ही मिली.

3/5

झेला रिजेक्शन

शोभिता का कहना था कि एक आउटसाइडर के तौर पर सफलता हासिल करना मुश्किल था. एंटरटेनमेंट रिपोर्ट्स की मानें तो, एक्ट्रेस को स्किन कलर की वजह से भी खूब रिजेक्शन झेलने पड़े हैं. 

4/5

ऐसे चमकी किस्मत

शोभिता धुलिपाला ने साल 2016 में रमन राघव 2.0 से फिल्मी दुनिया में डेब्यू किया था. इस फिल्म को कान्स 2015 में दिखाया गया था, जिसके बाद एक्ट्रेस को खूब तारीफें मिली थीं. कान्स 2015 के बाद एक्ट्रेस की किस्मत चमक गई थी. 

5/5

शोभिता धुलिपाला फिल्में और सीरीज

शोभिता धुलिपाला के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने 'रमन राघव 2.0' से डेब्यू करने के बाद 'कलाकंदी', 'शेफ', 'पोन्नियिन सेलवन', 'गुणाचारी' जैसी कई फिल्मों में काम किया है. साथ ही एक्ट्रेस ने 'मेड इन हेवन' और 'द नाइट मैनेजर सीजन 1 और 2', 'बॉर्ड ऑफ ब्लड', 'द बॉडी' जैसी सीरीज में भी काम किया है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link