सोमवती अमावस्या पर मां लक्ष्मी देंगी सुख-समृद्धि का आशीर्वाद, कर लें ये आसान उपाय
Somvati Amavasya 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस साल की आखिरी अमावस्या सोमवती अमावस्या है. साल की आखिरी अमावस्या 30 दिसंहर को पड़ रही है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस बार की सोमवती अमावस्या पर कई अद्भुत संयोग बनने जा रहे हैं. ऐसे में सोमवती अमावस्या पर कुछ विशेष उपाय करने मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त हो सकती है.
ईशान कोण में घी का दीया
सोमवती अमावस्या पर घर के ईशान कोण (पूर्व-उत्तर का कोना) में एक घी का दीया जलाएं. साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि यह दीपक सूर्योदय से सूर्यास्त तक जलते रहना चाहिए.
दीपक में केसर और लौंग
सोमवती अमावस्या पर घी के दीपक में केसर और लौंग के 2 दाने डालकर जलाने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. साथ ही आर्थिक परेशानी दूर होती है.
पीपल में जल
सोमवती अमावस्या पर मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए सुबह सूर्योदय के वक्त पीपल में जल अर्पित करें. मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.
गाय की सेवा
सोमवती अमावस्या के दिन गाय की सेवा करें. ध्यान रहें कि इस दिन किसी भी पशु-पक्षियों को परेशान ना करें. ऐसा करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है.
नमक पानी का पोछा
सोमवती अमावस्या के दिन पानी में नमक मिलाकर पूरे घर में पोछा लगाएं या साफ-सफाई करें. कहा जाता है कि सोमवती अमावस्या पर इस उपाय को करने से घर से नकारात्मकता दूर होती है.
तुलसी में जल
सोमवती अमावस्या के दिन सुबह नहाने के बाद तुलसी में जल अर्पित करें. ऐसा करने के बाद तुलसी की परिक्रमा करें. इसके अलावा तुलसी की माला पर 108 बार गायत्री मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से आर्थिक स्थिति धीरे-धीरे मजबूत हो सकती है.
पीपल के नीचे दीया
सोमवती अमावस्या पर शाम के समय पीपल के वृक्ष के नीचे एक तिल या सरसों के तेल का दीया जलाएं. ऐसा करने के साथ ही पीपल की 7 बार परिक्रमा करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)