जिम से लेकर हॉल तक.. रॉयल पैलेस सा लगता है सोनाक्षी का 10 मंजिला `रामायणा`, देखें 75 करोड़ के आलीशान बंगले की Inside Photo

Sonakshi Sinha Luxurious Bungalow Ramayana: बॉलीवुड के मशहूर दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते हैं. उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा भी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. सोनाक्षी ने जून में ही अपने लॉन्ग टाइन बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी कर ससूराल चली गई हैं, लेकिन इससे पहले वो अपने अपने मम्मी-पापा के साथ अपने आलीशान बंगले में रहा करती थी, जिसका नाम `रामायण` है. उनका ये 10 मंजिला घर किसी रॉयल पैलेस से कम नहीं है. इसमें जिम से लेकर हॉल और एक बड़ी शानदार व्यू देने वाली टैरेस है. चलिए नजर डालते हैं घर के अंदर की तस्वीरों पर.

वंदना सैनी Dec 23, 2024, 13:39 PM IST
1/9

सोनाक्षी सिन्हा का आलीशान बंगला

बॉलीवुड के मशहूर दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा के तीन बड़े भाई हैं, जिनका नाम राम, लक्ष्मण और भरत है. शत्रुघ्न इनमें सबसे छोटे भाई हैं, इसलिए उनके घर का नाम 'रामायण' रखा गया. इतना ही नहीं, उन्होंने अपने दोनों बेटों के नाम भी लव और कुश रखा, जो भगवान राम के बेटों के नाम थे. जहीर इकबाल से शादी करने से पहले सोनाक्षी इसी घर में रहा करती थीं. जो 10 मंजिला है. उनके घर में जिम से लेकर हॉल और एक बड़ी टैरेस है. उनका घर किसी रॉयल पैलेस सा लगता है.

2/9

घर का हॉल एरिया

शत्रुघ्न सिन्हा और सोनाक्षी का ये घर मुंबई के सबसे पॉश इलाके जुहू में मौजूद है. बेटी के घर से विदा होने के बाद शत्रुघ्न अपनी पत्नी पूनम सिन्हा और दोनों बेटों लव-कुश के साथ रहते हैं. उनके घर में सबसे बड़ा एरिया उनके डाइनिंग हॉल का है, जिनमें एक बड़ा सोफा सेट के साथ-साथ रॉयल अंदाज में कई सारी सजावट वाली चीजें रखी हुई हैं.  

3/9

काफी शानदार है टीवी एरिया

इसके अलावा उनके घर में एक बड़ा टीवी एरिया भी है, जिसमें एक और बड़ा शानदार सोफा सेट रखा हुआ है. जहां पूरा परिवार एक साथ बैठकर टीवी देख सकते हैं.

4/9

10 मंजिलों तक जाने के लिए विंटेज सीढ़ियां

इसके अलावा उनके आलीशान घर में 10 मंजिलें है और वहां तक पहुंचे के लिए विंटेज सीढ़ियां हैं, जो देखने में किती महल की विंटेज सीढ़ियों जैसी लगती हैं

5/9

सोनाक्षी सिन्हा का रुम

इसके अलावा सोनाक्षी सिन्हा के रुम में उनके फिनटेस का कुछ समान भी रखा है. लॉक डाउन में वो अक्सर ही वर्कआउट करते हुए फोटो-वीडियो शेयर करती रहती थीं. 

6/9

घर में है बड़ा सा जिम

साथ ही उनके इस आलीशान घर में एक बड़ा सा जिम भी है, जिसमें सोनाक्षी के अलावा उनके दोनों भाई लव और कुश भी जिम करते हैं. जिम का एरिया भी काफी बड़ा है. 

7/9

बहुत प्यारा है किचन का इंटिरियर

इसके अलावा सोनाक्षी के घर की किचन के इंटिरियर पर किसी का भी दिल अटक जाए, जो पीले और गुलाबी रंगों के मेल से बनी है, जो उसके लुक को खास बनाता है. 

8/9

घर का लिविंग एरिया

साथ ही उनके घर में एक बड़ा सा लिविंग एरिया भी है, जहां सोनाक्षी अपना बेहद समय बिताया करती थी. वो वहां किताबें पढ़ने के साथ-साथ वर्कआउट भी किया करती थीं.

9/9

बहुत बड़ा है टैरेस एरिया

इतना ही नहीं, उनके घर का टैरेस एरिया भी इतना बड़ा है, जहां से आधी मुंबई का खूबसूरत व्यू आसानी से देखा जा सकता है. सोनाक्षी अक्सर अपने घर की टैरेस पर वक्त बिताया करती थीं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link