इन सेलेब्स के प्यार के आड़े नहीं आई धर्म की दीवार, किसी की परवाह किए बिना थामा अपने साथी का हाथ

Bollywood Celebs Marriage: बॉलीवुड एक्टर्स अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ के लिए लाइमलाइट में रहते हैं. इन दिनों सोनाक्षी सिन्हा अपनी जहीर इकबाल से शादी को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं. सोनाक्षी, अब उन बॉलीवुड सेलेब्स की फेहरिस्त में शुमार हो गई हैं, जिन्होंने बिना किसी धर्म की दीवार की परवाह किए अपने प्यार का हाथ थामा है. जी हां...सोनाक्षी से पहले कई सितारों ने दूसरे धर्म के साथी को जीवनसाथी बनाया है. आइए, यहां जानते हैं उन सेलेब्स के नाम...

प्राची टंडन Jun 23, 2024, 14:36 PM IST
1/8

सुनील दत्त-नरगिस

Sunil Dutt and NargisSunil Dutt and Nargis

सुनील दत्त-नरगिस: हिंदी सिनेमा जगत के पॉपुलर कपल सुनील दत्त और नरगिस ने भी अपने प्यार के आड़े किसी धर्म की दीवार को नहीं आने दिया था. सुनील दत्त का जन्म एक पंजाबी हिंदू फैमिली हुआ था, वहीं नरगिस एक मुस्लिम परिवार से आती थीं. 

2/8

शाहरुख खान-गौरी खान

Shah Rukh Khan and guari khanShah Rukh Khan and guari khan

शाहरुख खान-गौरी खान: आज के सबसे फेवरेट कपल्स में शाहरुख और गौरी का नाम शुमार है. शाहरुख ने गौरी से अक्तूबर 1991 में शादी की थी. 

3/8

सैफ अली खान-करीना कपूर

सैफ अली खान-करीना कपूर: सैफ अली खान की पहली शादी अमृता अरोड़ा से हुई थी. अमृता से तलाक लेने के बाद सैफ ने दूसरी शादी करीना कपूर से की थी. करीना और सैफ की शादी अक्तूबर 2012 में हुई थी. 

4/8

स्वरा भास्कर-फहाद अहमद

स्वरा भास्कर-फहाद अहमद: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की शादी भी खूब सुर्खियों का हिस्सा रही थी. स्वरा ने एक सोशल एक्टिविस्ट फहाद से फरवरी 2023 में शादी की थी. 

5/8

अली फैजल-ऋचा चड्ढा

अली फैजल-ऋचा चड्ढा: ऋचा चड्ढा ने फुकरे को-स्टार अली फैजल से बीते साल अक्तूबर में शादी की थी. इस कपल को भी ट्रोलर्स ने खूब ताने कसे थे. बता दें, ऋचा और अली जल्द ही अपने पहले बच्चे का वेलकम करने वाले हैं. 

6/8

नसीरुद्दीन शाह-रत्ना पाठक

नसीरुद्दीन शाह-रत्ना पाठक: बॉलीवुड के पॉपुलर कपल नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक ने भी अपने प्यार के आगे किसी धर्म की दीवार को आने नहीं दिया. 

7/8

मनोज बाजपेयी-शबाना रजा

मनोज बाजपेयी-शबाना रजा: फेमस एक्टर मनोज बाजपेयी ने एक्ट्रेस शबाना रजा से शादी की है. मनोज और शबाना ने साल 2006 में शादी की थी. 

8/8

देवोलीना भट्टाचार्य-शहनवाज शेख

देवोलीना भट्टाचार्य-शहनवाज शेख: पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्या ने अपने जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख से शादी की है. देवोलीना को शादी के समय ट्रोलर्स ने खूब ट्रोल किया था, लेकिन एक्ट्रेस ने किसी की परवाह किए बिना अपने प्यार का हाथ थामा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link