PHOTOS: जहीर इकबाल से शादी से पहले मिलिए सोनाक्षी सिन्हा के `पूरे ससुराल` से
Jaheer Iqbal Family: सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल (Jaheer Iqbal) 23 जून को कोर्ट मैरिज करेंगे. इन दोनों की शादी को लेकर परिवार वालों ने तो कुछ नहीं कहा लेकिन इनके मामा पहलाज निहलानी और पूनम ढिल्लों ने शादी का कार्ड मिलने की बात कबूली. तो चलिए आपको बताते हैं कि सोनाक्षी सिन्हा के ससुराल में कौन-कौन हैं.
परिवार में 5 लोग
सोनाक्षी सिन्हा के होने वाले पति जहीर इकबाल के परिवार में कुल 5 लोग हैं. माता-पिता, जहीर को मिलाकर दो भाई और एक बहन. इस तरह से 5 जनों से मिला ये परिवार एक साथ मिलजुल कर रहता है.
क्या करते हैं सोनाक्षी के ससुर?
सोनाक्षी सिन्हा के होने वाले ससुर का पूरा नाम इकबाल रतानसी हैं. ये एक जूलर और नामचीन बिजनेसमैन हैं. इतना ही नहीं रतानसी एक बड़ा ब्रांड है.
सास हैं हाउसवाइफ
होने वाली सास का यानी कि जहीर की मां हाउसवाइफ हैं और मुंबई में बने आलीशान से मकान में परिवार के साथ रहती हैं.
सोनाक्षी का देवर और नंद
जहीर के अलावा एक बहन और एक भाई है. जहीर का छोटा भाई कम्यूटर इंजीनियर है जबकि बहन सनम रतानसी सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट हैं.
होने वाले पति जहीर इकबाल
सोनाक्षी सिन्हा के होने वाले पति जहीर इकबाल पेशे से एक्टर हैं. 'नोटबुक' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि सोनाक्षी के कम्पेरिजन में जहीर इकबाल का करियर कुछ खास नहीं चला. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनाक्षी के होने वाले दूल्हा की नेटवर्थ करीबन 1 से 2 करोड़ हैं. जिसमें परिवार का बिजनेस नहीं जुड़ा है.