ये हैं 90s की टॉप एक्ट्रेस, दी कई सुपरहिट फिल्में, इंडस्ट्री छोड़ बनीं मंत्री, खूब उछला था कीचड़!

Guess This Actress: आज हम आपको 52 साल की एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे जिन्होंने साउथ सिनेमा में लंबे वक्त तक राज किया. एक वक्त ऐसा था कि इनकी फिल्मों ने साउथ इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था. लेकिन अचानक इन्होंने इंडस्ट्री से ब्रेक लिया और फिर अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की. यहां तक की ये मंत्री भी बनीं. इस दौरान एक पूर्व मंत्री ने इन पर काफी कीचड़ भी उछाला. तो चलिए आपको बताते हैं कि ये एक्ट्रेस कौन हैं और क्या कर रही हैं अब.

शिप्रा सक्सेना Nov 27, 2024, 18:30 PM IST
1/6

कौन हैं ये हसीना?

इस एक्ट्रेस का नाम आरके रोजा सेल्वमनी है. जिनका रियल नेम लता रेड्डी है. 17 नवंबर 1972 को रोजा का जन्म तिरुपति में हुआ था. ये तमिल की नामचीन एक्ट्रेस हैं जिन्होंने साल 1990 से लेकर 2000 तक तेलुगु और तमिल फिल्मों में काम किया. 

 

2/6

कई फिल्मों में किया काम

इन्होंने राजेंद्र प्रसाद के साथ तेलुगु फिल्म 'प्रेमा थापसु', 1991 से फिल्म इंडस्ट्री में करियर की शुरुआत की. इस फिल्म की पूरी शूटिंग तिरुपति में हुई थी. इसके बाद 'चेम्बरुथी' की. इसके साथ सरथ कुमार के साथ 'सुरियां' फिल्म में काम किया. ये फिल्म हिट रही और ये देखते ही देखते तमिल इंडस्ट्री में जम गईं.

 

3/6

लीड के बाद बनीं साइड हीरोइन

इसके बाद 'मक्कल आची' में 'मेलूर मामन' और प्रभु देवा के साथ 'रसैया' में 'मस्ताना मस्ताना' गाने ने इनकी पॉपुलैरिटी और भी ज्यादा बढ़ा दी. इसके बाद 'वीरा', 'आयुधा पूजाई' , 'वेंकटेश' में इनकी एक्टिंग की काफी तारीफ की गई. इनकी हिट फिल्मों में 'उन्नीदथिल एन्नाई कोडुथेन', 'मुथा मेस्त्री' , 'मुग्गुरू मोनागल्लू' , 'भैरव द्वीपम' , 'बोब्बिली सिम्हम' , 'अन्नामय्या' , 'अन्ना' , 'पेद्दन्नय्या' , 'क्षेममगा वेल्ली लभामगा रैंडी' , 'सुभलग्नम' , 'श्री कृष्णर्जुन विजयम' और 'कलाविदा' फिल्में शामिल हैं. इन फिल्मों के बाद वो साइड रोल में नजर आने लगीं.

4/6

एक्ट्रेस से बनीं मिनिस्टर

जहां एक ओर रोजा का फिल्मी करियर बेहतरीन चल रहा था उसी दौरान इन्होंने राजनीति का भी रुख किया. 1998 में टीडीपी में शामिल हुईं और पार्टी की महिला विंग की अध्यक्षी बनीं. इसके बाद साल 2004 में आंध्र विधानसभा चुनाव में नागरी क्षेत्र से उतरीं लेकिन हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद जगन मोहन रेड्डी की पार्टी  वाईएसआरसीपी में शामिल हो गईं 2020 में, उन्होंने एपीआईआईसी के अध्यक्ष की भूमिका संभाली. इतना ही नहीं साल 2022 में पर्यटन, संस्कृति और युवा उन्नति विभाग का मंत्री भी नियुक्त किया गया. 

 

5/6

उछला कीचड़

रोजा के पति भी फिल्मी लाइन से जुड़े हैं. ये पूर्व तमिल निर्देशक हैं जिनका नाम आरके सेल्वामणि है. राजनीतिक करियर में आरके रोजा के ऊपर आंध्र प्रदेश के पूर्व मंत्री और तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के नेता बंडारू सत्यनारायण मूर्ति ने एक घिनौना बयान इनके खिलाफ दिया था. उस वक्त काफी हंगामा भी हुआ था. 

6/6

दायर की थी मानहानि याचिका

इन्होंने इन्हें ना केवल 'सड़क की औरत' कहा था. बल्कि विवादित टिप्पणी में ये भी दावा किया था कि इनके पास रोजा के अश्लील वीडियो हैं. जिसके बाद खूब हंगामा हुआ था. यहां तक कि रोजा ने उनके खिलाफ मानहानि की याचिका भी दायर की थी. फिलहाल रोजा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि वो फिर से फिल्म इंडस्ट्री में वापसी करना चाहती हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link