बेटी आराध्या के साथ IIFA के लिए अबु धाबी रवाना हुईं ऐश्वर्या, साथ नहीं दिखे अभिषेक बच्चन, देखिए बाकी सेलेब्स की PHOTOS

Stars off To IIFA Awards 2024: 27 से 29 सितंबर तक अबु धाबी में आईफा अवॉर्ड्स है. इस अवॉर्ड फंक्शन को अटेंड करने के लिए किंग खान पहले ही अबु धाबी पहुंच चुके हैं. वहीं बॉलीवुड के बाकी सेलेब्स भी आईफा के लिए मुंबई से रवाना हो गए हैं. ये सितारे लेट नाइट मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. देखिए तस्वीरें.

शिप्रा सक्सेना Sep 26, 2024, 22:43 PM IST
1/7

रवाना हुईं ऐश्वर्या

पेरिश फैशन वीक से लौटने के तुरंत बाद ऐश्वर्या राय बेटी आराध्या के साथ आईफा के लिए रवाना हो गई हैं. इन दोनों मां-बेटी को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. 

 

2/7

आराध्या संग दिखीं ऐश

इस दौरान ऐश्वर्या ब्लैक टाइट्स और जैकेट पहने दिखीं तो वहीं आराध्या लाइट कलर की स्वेट शर्ट. देखिए दोनों का ये किलर लुक.

 

3/7

साथ नहीं दिखे अभिषेक

खास बात है कि इस बार भी ऐश्वर्या के साथ अभिषेक बच्चन स्पॉट नहीं हुए. जिसके बाद से फिर से तलाक की खबरों को हवा मिल रही है.

 

4/7

अनन्या का कूल लुक

अनन्या पांडे ब्लैक कलर का क्रॉप टॉप और डार्क कलर की जींस पहने एयरपोर्ट पर दिखीं. एक्ट्रेस ने बालों को बांधा हुआ है और हाथ में हैंडबैग पकड़े नजर आईं.

 

5/7

जमकर दिए पोज

अनन्या ने पैपराजी को देखते ही जमकर पोज दिए और मुस्कुराती दिखीं.

 

6/7

बॉबी का स्वैग

बॉबी देओल व्हाइट कलर की लूज टी-शर्ट और पजामा पहने एयरपोर्ट पर दिखे. बॉबी की कार से उतरते हुए ये तस्वीर देखिए.

 

7/7

लुक ने किया इंप्रेस

बॉबी जैसे ही कार से नीचे उतरे तो उनका लुक देखकर फैंस इंप्रेस हुए.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link