पर्पल टाइट ड्रेस..काला चश्मा..कातिलाना वॉक...बनठन कर घर से निकलीं सुहाना खान, किलर लुक ने बढ़ाई धड़कनें

Suhana Ananya Photos: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की लाडली बिटिया सुहाना खान अपनी बेस्ट फ्रेंड अनन्या पांडे (Ananya Pandey) के साथ रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए स्पॉट हुईं. इस दौरान एक्ट्रेस पर्पल कलर का इतना टाइट वनपीस पहने हुई थी कि लोगों की नजरें उसी पर टिक रही है. सुहाना की ये ड्रेस हद से ज्यादा टाइट और काफी बोल्ड है. इसे पहनकर एक्ट्रेस जैसे ही कैमरे के सामने आईं तो उनके लुक की चर्चा हर तरफ होने लगी. देखिए सुहाना की रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए फोटोज जो लोगों का ध्यान खींच रही हैं.

शिप्रा सक्सेना Nov 05, 2023, 18:57 PM IST
1/5

पर्पल ड्रेस

Suhana KhanSuhana Khan

सुहाना खान ने इस मौके पर पर्पल कलर की टाइट ड्रेस पहने दिखीं. ये ड्रेस इतनी ज्यादा टाइट और फ्रंट साइड से ऑड लग रही है कि फोटोज देखते ही देखते वायरल हो गई. इन फोटोज में सुहाना टशन में नजर आईं.

2/5

रेस्टोरेंट के बाहर हुईं स्पॉट

Suhana Khan in purple dressSuhana Khan in purple dress

इस ड्रेस को पहनकर सुहाना खान कुछ फोटोज में रेस्टोरेंट जाती हुई तो कुछ फोटोज में बाहर निकलते हुए दिखीं. सुहाना ने इस ड्रेस के साथ हाई हील्स की जगह फ्लैट स्लीपर को चुना. 

3/5

ऐसा पूरा किया लुक

अपने लुक को पूरा करने के लिए फेस पर ब्लैक कलर के गॉगल्स, कंधे पर छोटा सा पर्स टांगे और चेहरे पर लाइट मेकअप के साथ बालों को ओपन किए हुए दिखीं. सुहाना की ये फोटोज सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गईं. 

 

4/5

कातिलाना लुक

सुहाना का ये लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इस टाइट ड्रेस में सुहाना की जैसे ही फोटोज सामने आई तो एक नजर आपको ये लगेगा कि वो कैसे चल रही हैं. 

 

5/5

द आर्चीज

सुहाना की फिल्म 'द आर्चीज' 7 दिसंबर को रिलीज हो रही है. इसमें सुहाना के अलावा अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी है. इसके अलावा श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर की भी ये डेब्यू फिल्म है. इसका निर्देशन जोया अख्तर ने किया है. इस फिल्म की चर्चा काफी ज्यादा है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link