IND vs ENG: `यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड सीरीज के दौरान टेस्ट टीम में पक्की कर लेंगे जगह...` सुनील गावस्कर को भरोसा
India vs England Test : युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. इस बीच महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का मानना है कि यशस्वी 5 मैचों की घरेलू सीरीज के दौरान भारत की टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर लेंगे.
टेस्ट टीम में यशस्वी
भारतीय टीम 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. सीरीज के शुरुआती 2 मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया है जिसमें ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को भी मौका मिला है. महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा है कि यशस्वी सीरीज के दौरान टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर लेंगे.
गावस्कर ने की तारीफ
22 साल के ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) इंग्लैंड के खिलाफ स्वदेश में 5 मैचों की आगामी सीरीज के दौरान भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं. पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि घरेलू क्रिकेट में मुंबई के खेलने वाला ये बल्लेबाज पिछली सीरीज में साउथ अफ्रीका के मुश्किल और उछाले भरे विकेटों की तुलना में भारतीय पिचों पर अपना खेल आजाद होकर खेल पाएगा.
साउथ अफ्रीका में की कोशिश
गावस्कर ने ‘स्टार स्पोर्टस’ से कहा, ‘घरेलू पिचें अलग होंगी. अतिरिक्त उछाल के कारण साउथ अफ्रीका की पिचों पर खेलना मुश्किल था और यहां तक कि अनुभवी बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे, जबकि यशस्वी तो युवा हैं.’ यशस्वी ने पिछले साल जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 171 रनों की पारी खेली थी. हालांकि साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज के 2 मैचों में उन्होंने कुल 50 रन बनाए.
इंग्लैंड सीरीज में बड़ा मौका
गावस्कर ने कहा, ‘आपको टॉप ऑर्डर में बाएं हाथ के बल्लेबाज की जरूरत है. मैं पूर्ण निश्चितता के साथ नहीं कह सकता लेकिन इस सीरीज में यशस्वी के टेस्ट टीम में जगह पक्की करने की संभावना है.’ अगर यशस्वी को मौका मिलता है, तो वह कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं.
171 है टॉप स्कोर
74 वर्षीय गावस्कर ने आगे कहा, ‘जायसवाल ने हालांकि सेंचुरियन में जो रवैया दिखाया और यहां तक कि वेस्टइंडीज में, उसे देखते हुए माना जा रहा है कि भारतीय पिचों पर खेलते हुए वह टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर लेंगे.’ यशस्वी जायसवाल ने अभी तक 4 टेस्ट मैचों में 1 शतक और 1 अर्धशतक की बदौलत 316 रन बनाए हैं. जायसवाल का टेस्ट में टॉप स्कोर 171 रन है.
रोहित शर्मा संभालेंगे कप्तानी
इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संभालेंगे. विराट कोहली को भी चुना गया था, लेकिन वह निजी कारणों से सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों से हट गए हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती 2 टेस्ट के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान) और आवेश खान.