Sunita Williams: तारीख पर तारीख दे रहा NASA! सुनीता विलियम्स अब मार्च से पहले पृथ्‍वी पर नहीं लौट पाएंगी

Sunita Williams Return To Earth: भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स की पृथ्‍वी पर वापसी फिर टल गई है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी, NASA ने मंगलवार को ऐलान किया कि सुनीता और उनके साथी एस्ट्रोनॉट, बुच विल्मोर को मार्च 2025 से पहले लाना संभव नहीं हो पाएगा. दोनों एस्ट्रोनॉट जून 2024 से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर फंसे हुए हैं. बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट में खराबी आने के चलते उनका हफ्ते भर लंबा मिशन आठ महीने तक खिंच गया. NASA ने पहले कहा था कि फरवरी 2025 में एक अंतरिक्ष यान सुनीता और बुच को वापस लाने स्पेस स्टेशन जाएगा. हालांकि, अब ताजा अपडेट में नासा ने बताया है कि वह स्पेसक्राफ्ट मार्च 2025 के आखिरी दिनों से पहले लॉन्च नहीं हो पाएगा. यानी सुनीता और बुच को अब एक महीना और अंतरिक्ष में रुकना पड़ेगा.

दीपक वर्मा Dec 18, 2024, 15:53 PM IST
1/5

सुनीता विलियम्स को लेकर NASA का लेटेस्ट अपडेट क्या है?

सुनीता और बुच को वापस लाने का जिम्मा NASA ने एलन मस्क कंपनी SpaceX को दिया था. Crew-10 Dragon कैप्सूल के जरिए दोनों एस्ट्रोनॉट्स वापस आएंगे. मंगलवार को NASA ने कहा कि Crew-10 को मार्च 2025 से पहले लॉन्च नहीं किया जाएगा. एक ब्लॉग पोस्ट में NASA ने कहा, 'इस बदलाव से नासा और स्पेसएक्स की टीमों को मिशन के लिए नए ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट पर प्रक्रिया पूरी करने का समय मिल गया है.'

2/5

सुनीता विलियम्स को वापस लाने में देरी क्यों?

AP की रिपोर्ट के अनुसार, स्पेस स्टेशन पर पुराने क्रू को वापस लाने से पहले, नए क्रू को लॉन्च करने की जरूरत होती है. अगले मिशन के लॉन्च को आगे बढ़ा दिया गया है. NASA के कमर्शियल क्रू प्रोग्राम मैनेजर स्टीव स्टिच ने कहा, 'किसी नए स्पेसक्राफ्ट का फैब्रिकेशन, असेंबली, टेस्टिंग और फाइनल इंटीग्रेशन एक थका देने वाली प्रक्रिया है, जिसके लिए काफी डिटेल में देखने की जरूरत होती है.'

3/5

5 जून 2024 से स्पेस स्टेशन पर फंसी हैं सुनीता

NASA के दोनों एस्ट्रोनॉट Starliner पर सवार होकर 5 जून को हफ्ते भर के मिशन पर स्पेस स्टेशन पहुंचे थे. उनकी उड़ान के दौरान ही अंतरिक्ष यान में कुछ खामियां नोटिस की गईं. एक बार ISS पर डॉक्ड होने के बाद, स्टारलाइनर में हीलियम लीक और थ्रस्टर्स में दिक्कतों का पता चला. NASA और Boeing के बीच खींचतान के बाद फैसला किया गया कि स्टारलाइनर को खाली ही धरती पर वापस ले आया जाए.

4/5

पहले फरवरी 2025 तक वापस लाने का था प्लान

सुनीता और बुच को धरती पर वापस लाने के लिए मस्क की कंपनी SpaceX ने मदद की पेशकश की. कंपनी अपने क्रू-9 ड्रैगन कैप्सूल में दो सीटें खाली करने को राजी हो गई. यह अंतरिक्ष यान उन्हें फरवरी 2025 में धरती पर वापस ले आता. लेकिन, NASA की ताजा घोषणा बताती है कि दोनों एस्ट्रोनॉट मार्च से पहले वापस नहीं आ पाएंगे. हो सकता है कि सुनीता को अप्रैल की शुरुआत तक रुकना पड़ जाए!

5/5

अंतरिक्ष में ही क्रिसमस मनाएंगी सुनीता

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर, दोनों ही मंझे हुए एस्ट्रोनॉट हैं. दोनों तमाम वैज्ञानिक प्रयोगों के साथ-साथ खुद को स्ट्रेस-फ्री रखने के लिए कई फन एक्टिविटीज में भी भाग ले रहे हैं. उन्होंने 'थैंक्सगिविंग' फेस्टिवल वहीं पर मनाया था और अब क्रिसमस की तैयारियां कर रहे हैं. इस मौके पर दोनों एस्ट्रोनॉट्स शायद अपने परिवार और दोस्तों से वीडियो कॉल पर बात करेंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link