इस सुपरस्टार ने बनाई एक के बाद एक कई हॉरर फिल्में, सब की सब हुई हिट; डर से हो जाएगा बुरा हाल; क्या आपने देखी हैं इनकी मूवीज?

Raghav Lawrence Scary Horror Movies: आपने कई हॉरर फिल्में देखी होंगी. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे सुपरस्टार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने एक या दो नहीं बल्कि कई भूतिया और डरावनी फिल्में बनाई. खास बात ये है कि ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं. आज के समय में उन्होंने हॉरर फिल्में बनाने में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. उनकी सभी फिल्में खौफ, सस्पेंस और डर से भरपूर होती हैं, जो दर्शकों को थ्रिल पैदा कर देती हैं. अगर आर भी हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं तो आपको इनकी ये फिल्में जरूर देखनी चाहिए. जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं.

वंदना सैनी Sat, 05 Oct 2024-1:57 pm,
1/7

कौन ये हॉरर फिल्मों का सुपरस्टार?

खास बात ये है कि इस सुपरस्टार की फिल्में देखने के बाद रात में भी डर भी बहुत लगता है. इतना ही नहीं, उन्होंने इन फिल्मों को डायरेक्ट करने के साथ-साथ इनमें काम भी किया है. हर फिल्म की कहानी में एक नया रंग और रोमांच देखने को मिलता है. जो दर्शकों को अपनी जगह से बांधे रखती है. इस सुपरस्टार की फिल्में न केवल एंटरटेनमेंट के साथ-साथ डर और रोमांच का शानदार एक्सपीरियंस करवाती है. क्या आपने इनकी कोई मूवी देखी है? अगर नहीं, तो आपको इनकी ये फिल्में जरूर देखनी चाहिए, जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. 

2/7

सबसे पहली फिल्म 2007 में आई थी मुनि

ये सुपरस्टार कोई नहीं बल्कि साउथ इंडस्ट्री की डायरेक्टर और एक्टर राघव लॉरेंस की बात कर रहे हैं. राघव 1993 में बतौर कोरियोग्राफर अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद उन्होंने 1998 में एक एक्टर के तौर पर अपनी शुरुआत की. उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में लगभग 31 साल हो चुके हैं और उन्होंने कई बेहतरीन हिट फिल्मों में काम किया. उनकी सबसे पहली हॉरर फिल्म थी साल 2007 में आई 'मुनि' थी. इस फिल्म की कहानी एक कपल के ईद-गिर्द घूमती है, जिसको एक आत्मा का सामना करना पड़ता है, जिसकी हत्या एक लालची और भ्रष्ट नेता ने कर दी थी. 

3/7

दूसरी फिल्म थी 2011 में आई कंचना

'मुनि' के बाद राघव लॉरेंस की दूसरी हॉरर कॉमेडी फिल्म 2011 में आई 'कंचना' थी. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इस फिल्म की कहानी एक परिवार के ईद-गिर्द घूमती है, जिसमें से एक सदस्य यानी राघव के शरीर पर तीन आत्माएं कब्जा कर लेती हैं, जो एक एक डरपोक लड़का होता है. वो औरतों की तरह व्यवहार करता है, तो कभी बच्चे की तरह तो कभी किसी आदमी की तरह व्यवहार करता है. ये देखने के बाद उसके घर वाले डर जाते हैं. ये फिल्म समाज में भेदभाव की कड़ी सच्चाई पर आधारित है. जो दिल दहला देगी.

4/7

राघव की तीसरी फिल्म 2015 में आई कंचना 2 थी

2011 में आई 'कंचना' के बाद राघव की तीसरी हॉरर कॉमेडी फिल्म 2015 में आई 'कंचना 2' थी. इस फिल्म को भी राघव ने ही डायरेक्ट किया था और साथ ही इसमें काम भी किया था. इस फिल्म की कहानी एक कैमरामैन (राघव लॉरेंस), जो भूतों से डरता है और उसकी गर्लफ्रेंड (तापसी पन्नू) के ईद-रिग्द घूमती है, जो फिल्म में एक डायरेक्टर के किरदार में नजर आने वाली है. राघव से टीवी चैनल को फिर से चालू करने के लिए भूतों पर एक शो बनाने को कहता है. इसी दौरान कुछ आत्माएं इन दोनों पर कब्जा कर लते हैं, उसके बाद जो होता है वो बहुत डरावना है. 

5/7

राघव की चौथी फिल्म 2017 में आई शिवलिंगा थी

राघव लॉरेंस की फिल्म 'कंचना' की काफी तारीफ होती है, लेकिन उन्होंने साल 2017 में एक और खतरनाक डरावनी हॉरर फिल्म 'शिवलिंगा' भी बनाई थी. ये फिल्म तमिल फिल्म इंडस्ट्री में कल्ट फिल्म मानी जाती है. 'शिवलिंगा' में कहानी और डर का बेहतरीन मिक्सचर है, जो दर्शकों को बांधे रखता है. अगर आपको हॉरर फिल्में पसंद हैं, तो ये फिल्म आपके लिए बेहतरीन हो सकती है. इस फिल्म को भी राघव ने डायरेक्ट करने के साथ-साथ इसमें काम भी किया है. राघव की ये फिल्म भी डर का एक अलग अनुभव भी देती है. 

6/7

राघव की चौथी फिल्म 2019 में आई कंचना 3 थी

2017 में आई 'शिवलिंगा' के बाद राघव की पांचवीं फिल्म 2019 में आई 'कंचना 3' थी. इस फिल्म में भी राघव लॉरेंस भी नजर आए थे और उन्होंने इस फिल्म को डायरेक्ट भी किया था. इस फिल्म की कहानी राघव नाम के एक लड़के ईद-गिर्द घूमती है, जो अपने परिवार के साथ खुश रहता है, लेकिन उसे भूतों से बहुत डर लगता है. जब वो अपने परिवार के साथ कोयंबटूर सफर पर जाता है, तब उसे एक डरावने भूत का सामना करना पड़ता है. ये फिल्म की किसी की रूह कंपा देने के लिए काफी है. फिल्म को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था. 

7/7

राघव की छठी फिल्म 2023 में आई चंद्रमखी 2 थी

2019 में आई 'कंचना 3' के बाद राघव की छठी हॉरर कॉमेडी फिल्म 2023 में आई 'चंद्रमुखी 2' थी, जिसमें उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत नजर आई थी. फिल्म में उन्होंने चंद्रमुखी का किरदार निभाया था, जिसकी आत्मा एक महल में अपना बदला लेने के लिए सदियों से भटक रही है. ये फिल्म रजनीकांत की 17 साल पहले आई हॉरर फिल्म 'चंद्रमुखी' का रिमेक थी. फिल्म रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन बाद में ओटीटी पर फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.  

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link