पापा सुप्रीम कोर्ट के कुक, बेटी को अमेरिका के इन 6 लॉ स्कूल से पढ़ाई का ऑफर
जब बच्चों का सपना पूरा होता दिखाई देता है तो माता पिता का सपना भी अपने आप पूरा हो जाता है. ऐसा ही हुआ जब सुप्रीम कोर्ट के कुक की बेटी को अमेरिका के 6 लॉ स्कूलों से पढ़ॉई का ऑफर मिला. जब यह मौका आया तो खुद सीजेआई समेत सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों ने प्रज्ञा को बधाई दी.
स्कॉलरशिप का भी ऑफर
प्रज्ञा अभी सुप्रीम कोर्ट के सेंटर फॉर रिसर्च एंड प्लानिंग में बतौर लॉ रिसर्चर काम कर रही हैं. प्रज्ञा को जिन 6 जगह से लॉ का ऑफर मिला है उनके बारे में हम यहां बता रहे हैं. मिशिगन लॉ स्कूल ने प्रज्ञा को 50,000 डॉलर ( करीब 4139977 रुपये ) और बर्कले लॉ स्कूल ने 30000 डॉलर (करीब 24,86,193 रुपये) की स्कॉलरशिप भी ऑफर की है.
कोलंबिया लॉ स्कूल
कोलंबिया लॉ स्कूल कोलंबिया यूनिवर्सिटी का लॉ स्कूल है, जो न्यूयॉर्क सिटी में एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है. इसकी स्थापना 1858 में कोलंबिया कॉलेज लॉ स्कूल के रूप में हुई थी. यह विश्वविद्यालय 18वीं शताब्दी से अपनी कानूनी स्कॉलरशिप के लिए जाना जाता था.
शिकागो लॉ स्कूल
यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो लॉ स्कूल, शिकागो यूनिवर्सिटी का लॉ स्कूल है, जो शिकागो, इलिनोइस में एक प्राइवेट रिसर्च यूनिवर्सिटी है. इसे लगातार दुनिया के बेस्ट लॉ स्कूलों में जगह दी गई है.
केरी लॉ स्कूल
पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी केरी लॉ स्कूल पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय का लॉ स्कूल है, जो फिलाडेल्फिया, पेंसिल्वेनिया में एक प्राइवेट रिसर्च यूनिवर्सिटी है. पेन केरी लॉ ज्यूरिस डॉक्टर, मास्टर ऑफ लॉ, मास्टर ऑफ कम्पेरेटिव लॉ, मास्टर इन लॉ और डॉक्टर ऑफ द साइंस ऑफ लॉ में डिग्री देता है.
बर्कले लॉ स्कूल
बर्कले, स्कूल ऑफ लॉ कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, बर्कले का लॉ स्कूल है.कई सालों तक स्कूल को आमतौर पर "बोल्ट हॉल" के रूप में जाना जाता था, हालांकि यह कभी भी आधिकारिक नाम नहीं था. यह इसकी शुरुआती इमारत, बोआल्ट मेमोरियल हॉल ऑफ लॉ से आया है, जिसका नाम जॉन हेनरी बोआल्ट के नाम पर रखा गया था.
मिशिगन लॉ स्कूल
मिशिगन यूनिवर्सिटी लॉ स्कूल, मिशिगन यूनिवर्सिटी का लॉ स्कूल है, जो एन आर्बर, मिशिगन में एक पब्लिक रिसर्च यूनिवर्सिटी है. 1859 में स्थापित, स्कूल मास्टर ऑफ लॉ, मास्टर ऑफ कम्पेरेटिव लॉ, ज्यूरिस डॉक्टर और डॉक्टर ऑफ द साइंस ऑफ लॉ डिग्री प्रोग्राम की में डिग्री देता है.