सूर्य ग्रहण का मेष से मीन राशि तक सभी 12 राशियों पर प्रभाव
Surya Grahan 2024 : साल 2024 का आखिरी सूर्य ग्रहण आज 2 अक्टूबर 2024 को लग रहा है. यह वलयाकार सूर्यग्रहण है जिसे रिंग ऑफ फायर कहते हैं. यह सूर्य ग्रहण पितृ अमावस्या पर लग रहा है. सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर की रात 09:13 से शुरू होगा और रात 03:17 बजे तक रहेगा. यह सूर्य ग्रहण कन्या राशि में लग रहा है. जानिए इस सूर्य ग्रहण का सभी राशियों पर क्या शुभ-अशुभ असर होगा.
मेष
मेष राशि के लिए यह सूर्य ग्रहण अच्छा नहीं है. उन्हें मानसिक, शारीरिक समस्या हो सकती है. धन हानि के योग हैं. लिहाजा निवेश सोच-समझकर करें.
वृष
आईटी, फिल्म, ग्लैमर, मीडिया से जुड़े जातकों के लिए समय बेहद शुभ है. बड़ी सफलता हासिल हो सकती है. कारोबार अच्छा चलेगा. जीवनसाथी से रिश्ता मजबूत होगा.
मिथुन
मिथुन राशि के लिए सूर्य ग्रहण मिलाजुला प्रभाव देगा. कोई काम रुक सकता है. मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी. माता के सहयोग की जरूरत पड़ेगी.
कर्क
पत्रकारिता और ग्लैमर से जुड़े जातकों के लिए समय शुभ है. धन लाभ भी होगा. सेहत बेहतर होगी. गरीबों को दान करें.
सिंह
मीडिया, बैंकिंग, फायनेंस से जुड़े लोगों को लाभ होगा. धन लाभ होगा. हालांकि सेहत बिगड़ सकती है. डायबिटीज, ब्लड प्रेशर के मरीज अपना ध्यान रखें.
कन्या
सरकारी नौकरी करने वालों को लाभ होगा. राजनीति में सक्रिय लोगों के लिए भी समय अच्छा है. बाकी लोगों को काम में संघर्ष करना पड़ सकता है.
तुला
फिल्म इंडस्ट्री, मनोरंजन, फैशन, ग्लैमर के क्षेत्र से जुड़े लोगों को लाभ होगा. नौकरीपेशा वर्ग का ऑफिस में कोई काम रुक सकता है. गरीबों को चावल, शक्कर, दूध का दान करें.
वृश्चिक
नशे से दूर रहें. किसी से विवाद ना करें. अस्थमा के पेशेंट अपना ध्यान रखें. मैरिड लाइफ में मनमुटाव हो सकता है. छात्रों के लिए समय अच्छा है.
धनु
खर्च बढ़ेगा. बजट देखकर चलें. रुका हुआ काम पूरा हो सकता है. संघर्ष के बाद ही सफलता मिलेगी. स्टूडेंट्स-फ्रेशर्स को नौकरी मिल सकती है.
मकर
जिन लोगों के करियर में संघर्ष चल रहा है, वह विवाद से दूर ही रहें. लव लाइफ अच्छी रहेगी. वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी.
कुंभ
कारोबारियों के लिए दिन अच्छा है. धन लाभ होगा. आपकी मेहनत से सीनियर्स प्रसन्न होंगे. प्रतियोगिता में सफलता मिल सकती है.
मीन
मानहानि हो सकती है. बेवजह खर्च हो सकता है. सेहत का ध्यान रखें. ब्लड शुगर गड़बड़ा सकती है. आज का दिन धैर्य से निकालें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)