Disha Salian case: हत्या, आत्महत्या या हादसा? अब खुलेगा राज, नए सिरे से शुरू हुई जांच

Disha Saliyan Death Case: दिशा सालियान दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर थीं जिनकी मौत सुशांत के निधन से महज 1 हफ्ता पहले हुई थी.

पूजा चौधरी Dec 13, 2023, 16:35 PM IST
1/5

फिर खुला दिशा सालियान केस

दिशा सालियान की मौत को 3 साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है लेकिन अब तक ये गुत्थी सुलझ नहीं पाई है. अब इस मामले में नए सिरे से जांच का आदेश आ चुका है और इसके लिए SIT भी गठित कर दी गई है जो इस मामले के तमाम पहलुओं को दोबारा से खंगालेगी और तह तक पहुंचेगी.

2/5

तमाम पहलुओं की फिर होगी जांच

महाराष्ट्र सरकार के आदेश के बाद इस पूरे मामले में दोबारा से जांच शुरू हुई हैं जो SIT बनाई गई है उसे लीड करेंगे पुलिस उपायुक्त अजय बंसल. दरअसल, इस मामले में कुछ बड़े नाम भी शामिल हो सकते हैं इस तरह की अटकलें पहले से ही लगाई जा रही है लेकिन फिर भी कभी खुदकुशी  तो कभी हादसा बताते हुए मामले को दबा दिया गया था.

3/5

14वीं मंजिल से गिरकर हुई थी मौत

8 और 9 जून, 2020 की रात को 14वीं मंजिल से गिरकर दिशा सालियान की मौत हुई थी. इतनी ऊंचाई से गिरने पर उन्हें काफी चोट भी लगी थी. इस मौत की खबर आने के बाद तमाम तरह की बातें इसे लेकर हुईं. मामला सीबीआई को भी सौंपा गया था जिन्होंने इसे एक हादसा करार दिया.

4/5

हत्या, आत्महत्या या हादसा?

सीबीआई के मुताबिक जब ये सब हुआ उस रात दिशा के घर पर पार्टी थी. वो काफी नशे में थीं और जब बालकनी में आईं तो बैलेंस बिगड़ने से ये हादसा हुआ. यही वजह बताते हुए इस मामले को क्लोज कर दिया गया था. लेकिन फिर भी इस थ्योरी पर हमेशा ही सवाल उठते रहे.

5/5

सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर थीं दिशा

यही वजह रही कि अब इस मामले की चांज फिर से करने का आदेश महाराष्ट्र सरकार ने दे दिया है. इस मामले में एक एंगल ये भी था कि दिशा की मौत के महज 5 दिन बाद ही सुशांत सिंह राजपूत भी अपने घर में मृत पाए गए थे. इनकी मौत की गुत्थी भी अब तक नहीं सुलझी है. किसी ने इसे आत्महत्या कहा तो किसी ने हत्या. दिशा सुशांत की एक्स मैनेजर थीं जो उनके लिए कभी काम कर चुकी थीं.     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link