गांव है या बुर्ज खलीफा...स्विट्जरलैंड में इस जगह बस अरबपति मनाने जाते हैं छुट्टियां, हर चीज है वर्ल्ड क्लास
Costliest Vacation Destinations Switzerland: छुट्टियां मनाने के लिए दुनिया में ढेरों फेमस डेस्टिनेशंस हैं पर बात जब अरबपतियों की हो तो इस लिस्ट में चुनिंदा जगहें ही आती हैं. इसमें स्विट्जरलैंड का गस्टाड गांव टॉप पर हैं, जहां सबसे ज्यादा बिलियनेयर्स छुट्टियां मनाने जाते हैं.
Gstaad Switzerland: स्विट्जरलैंड का गस्टाड वह जगह जहां सअरबपति आराम करने और समय बिताने जाते हैं. यह जगह इतनी महंगी है कि आम आदमी को तो यहां जाने के बारे में सोचकर भी डर लगे. दुनिया भर के सेलिब्रिटीज की पंसदीदा जगह गस्टाड में हर वो एक चीज है जो आप वेकेशन डेस्टिनेशन में पाना चाहेंगे.
नेचर और लग्जरी का गजब कॉम्बीनेशन
स्विट्जरलैंड के गस्टाड गांव को प्रकृति ने जितना खूबसूरती से नवाजा है, उतना ही इंसान ने इसे लग्जीरियस भी बना दिया है. गस्टाड के लिए यह कहना बेहतर होगा कि यहां बेहिसाब खूबसूरत नजारे हैं तो ग्लैमर भी भरपूर है.
स्कीइंग और ब्यूटी के लिए मशहूर
गस्टाड एक बर्फीला वंडरलैंड है जो अपनी स्कीइंग और आलीशान खूबसूरती के लिए जाना जाता है. यहां एक से बढ़कर एक लग्जरी होटल, शानदार ड्रिंक्स और वर्ल्ड कुजीन परोसने वाले रेस्टोरेंट्स, प्ले ग्राउंड समेत तमाम फैसिलिटीज हैं. जो इसे सेलिब्रिटीज का फेवरेट बनाता है.
करीना-सैफ की पहली पसंद
गस्टाड जाने वाली मशहूर हस्तियों में करीना कपूर और सैफ अली खान भी शामिल हैं. यह बॉलीवुड कपल सर्दियों के दिन इस अद्भुत बर्फीले स्वर्ग की गोद में बिताना पसंद करते हैं. करीना अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ गस्टाड में छुट्टियां बिताने जाती हैं और सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर करती रहती हैं. इसके अलावा अनुष्का शर्मा-विराट कोहली से लेकर लियोनार्डो डिकैप्रियो, पेरिस हिल्टन समेत कई सेलिब्रिटीज और अमीर लोग यहां नियमित तौर पर आते रहते हैं.
गस्टाड में सारे हाई-एंड ब्रांड मौजूद
गस्टाड अपनी सुंदरता, लग्जरी के साथ-साथ यहां मौजूद सारे हाई-एंड ब्रांड और फैसिलिटीज के कारण भी दुनिया भर के रईसों को आकर्षित करता है. यहां 3 स्की एरिया, क्रॉस-कंट्री स्की ट्रेल्स, विंटर हाइकिंग ट्रेल्स और टोबोगनिंग रन हैं. इन सारी एडवेंचर एक्टिविटीज के बाद रिलेक्स होने के लिए स्की रिसॉर्ट और डे स्पा भी हैं. लेकिन यहां हर चीज इतनी महंगी है कि उसका खर्च अमीरों की जेब ही उठा सकती है.
महल जैसा होटल
गस्टाड का सबसे प्रसिद्ध होटल गस्टाड पैलेस है, जहां से स्विस आल्प्स का मनमोहक दृश्य देखा जा सकता है. यह महल जैसा होटल चकाचौंध और ग्लैमर से लबरेज हैं. बीते सालों में यहां दुनिया की कई मशहूर हस्तियां आकर ठहरी हैं.
स्विस बोर्डिंग स्कूल
मशहूर वेकेशन डेस्टिनेशन होने के अलावा गस्टाड लग्जरी एजुकेशन सेंटर भी है. यहां का स्विस बोर्डिंग स्कूल दुनिया भर में मशहूर है. 2017 के बिजनेस इनसाइडर लेख के अनुसार, इस स्कूल की सालाना ट्यूशन फीस 108,900 स्विस फ़्रैंक यानी कि 1 करोड़ रुपये है. जो किसी बड़े कारपोरेट एम्प्लाई की सैलरी जितनी है.
होते हैं वर्ल्ड टूर्नामेंट
गस्टाड अपनी बेमिसाल लग्जरी के कारण वर्ल्ड टूनॉमेंट का मेजबान भी बन चुका है. साल 2024 में यहां स्विस ओपन भी हुआ था. पुरुष टेनिस टूर्नामेंट आउटडोर क्ले कोर्ट पर खेला गया था.