बोरियों में नोट भरकर ले जा रहे लोग, राष्‍ट्रपति के बेडरूम में...Photo में देखें सीरिया के खौफनाक हालात

Syria falls: सीरिया में अफरा-तफरी, लूटपाट मची हुई है. कहीं विद्रोही बंदूकें लहरा रहे हैं तो कहीं आमजन में सरकारी संपत्तियों को लूटने की होड़ मची है. सीरिया के राष्‍ट्रपति भवन, सेंट्रल बैंक से लोग जमकर लूटपाट कर रहे हैं. लोग बोरियों में नोट भरकर ले जाते दिखे हैं.

श्रद्धा जैन Dec 09, 2024, 12:37 PM IST
1/6

What is happening in Syria: सीरिया में लूटपाट की ताजा तस्‍वीरों ने श्रीलंका, बांग्‍लादेश की तस्‍वीरें जेहन में ताजा कर दी हैं, जब तख्‍तापलट के बाद लोग राष्‍ट्रपति भवन में घुसे, वहां के स्‍वीमिंग पूल में नहाए, कीमती चीजें लूटे और जमकर सेल्‍फी भी क्लिक किए. सीरिया में भी इस समय ऐसा ही हो रहा है.

2/6

राष्‍ट्रपति भवन से ले गए फर्नीचर

सीरिया के राष्‍ट्रपति बशर अल असद के देश से भागने के बाद अब विद्रोहियों और वहां के लोगों ने इस पर कब्‍जा कर लिया है. लोग राष्‍ट्रपति भवन से कीमती फर्नीचर, झूमर लूटकर ले जा रहे हैं.

3/6

राष्‍ट्रपति के बेडरूम से ले गए डिजाइनर कपड़े-जेवर

आलम यह है कि लोगों ने राष्‍ट्रपति के बेडरूम तक को नहीं बख्‍शा. उनके बेडरूम में पहुंचकर सारी अलमारियां खंगाल मारी, महंगे कपड़े, कीमती जेवर, जिसको जो मिला लेकर चला गया.

4/6

कुर्सी पर बैठकर खिंचा रहे फोटो

लोग राष्‍ट्रपति के दफ्तर में उनकी कुर्सी पर बैठकर फोटो क्लिक करवा रहे हैं. तो कहीं लड़कियां महंगे सोफों पर बैठकर सेल्‍फी ले रही हैं. 

5/6

जीत का जश्‍न

राष्‍ट्रपति भवन के अंदर बंदूक लहराते हुए विक्‍ट्री का पोज बनाकर फोटो-वीडियो बना रहे हैं. लोग जीत का जश्‍न मना रहे हैं.

6/6

बोरियों में भर कर ले गए नोट

सीरिया के सेंट्रल बैंक को भी लोगों ने निशाना बनाया. यहां ऐसी लूटपाट की कि बोरियों में नोट भरकर ले गए. इससे पता चलता है कि सीरिया में हालात कितने गंभीर हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link