T20 WC: 16 इनिंग्स और सिर्फ 3 फिफ्टी...8 साल से फेल हो रहे रोहित शर्मा, जानें टी20 वर्ल्ड कप में हिटमैन का रिकॉर्ड

T20 WC Rohit Sharma performance: टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का चुनी जा चुकी है. रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम का चयन हुआ है. हिटमैन लगातार दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी करेंगे. भारत 2007 के बाद से इस टूर्नामेंट को नहीं जीत पाया है. यहां तक कि 2013 से टीम इंडिया कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. ऐसे में रोहित शर्मा के ऊपर इस बार बहुत बड़ी जिम्मेदारी होगी. भारत के ग्रुप में आयरलैंड, पाकिस्तान, कनाडा और अमेरिका है. टीम इंडिया का पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड से है. 9 जून को पाकिस्तान से मैच होगा.

रोहित राज Mon, 13 May 2024-3:55 pm,
1/6

रोहित शर्मा का मौजूदा फॉर्म

रोहित शर्मा का हालिया फॉर्म काफी खराब है. आईपीएल 2024 में उन्होंने शुरुआत तो धमाकेदार अंदाज में की, लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों में उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे. उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शतक लगाया था. रोहित ने नाबाद 105 रन की पारी खेली थी. उसके बाद से वह 36, 6, 8, 4, 11, 4, 19 का स्कोर ही बना पाए हैं.

2/6

टी20 वर्ल्ड कप में हिटमैन का प्रदर्शन

रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 39 मैच खेले हैं. 2007 से उन्होंने 36 पारियों में 963 रन बनाए हैं. वह टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में चौथे स्थान पर हैं. उनसे आगे क्रिस गेल (965 रन), महेला जयवर्धने (1016 रन) और विराट कोहली (1141 रन) हैं.

3/6

2016 से हो रहे फ्लॉप

टी20 वर्ल्ड कप में रोहित का ओवरऑल रिकॉर्ड तो शानदार है, लेकिन पिछले 3 संस्करण में वह बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. उनके खाते में सिर्फ 3 अर्धशतक ही हैं. रोहित ने 2016 से अब तक 8 सालों में 3 टी20 वर्ल्ड कप खेले हैं. तीनों बार उनका बल्ला बड़ी टीमों के खिलाफ खामोश रहा है. वह 2016, 2021 और 2022 में कुल 3 फिफ्टी ही लगा पाए हैं. ये तीन अर्धशतक उन्होंने अफगानिस्तान, नामीबिया और नीदरलैंड्स जैसी कमजोर टीमों के खिलाफ लगाए हैं.

4/6

2016 में हुए थे फेल

2016 टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो वह एक भी फिफ्टी नहीं लगा पाए थे. उन्होंने 5 पारियों में सिर्फ 88 रन ही बना पाए थे. उनका औसत 17.60 और स्ट्राइक रेट 107.31 का रहा था. रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5, पाकिस्तान के खिलाफ 10, बांग्लादेश के खिलाफ 18, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 और वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल में 43 रन बनाए थे.

5/6

2021 में चला था बल्ला

इस बार रोहित का बल्ला चला, लेकिन बड़ी टीमों के खिलाफ वह फेल हो गए.उन्होंने 5 मैचों में 174 रन बनाए. रोहित का औसत 34.80 और स्ट्राइक रेट 151.30 का रहा. वह पाकिस्तान के खिलाफ खाता नहीं खोल पाए थे और न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हुए थे. इन दो मैचों में मिली हार ने टीम इंडिया को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था. रोहित ने इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ 47 गेंद पर 74, स्कॉटलैंड के खिलाफ 16 गेंद पर 30 और नामीबिया के खिलाफ 37 गेंद पर 56 रन बनाए थे.

6/6

2022 में सिर्फ एक अर्धशतक

इसके बाद 2022 टी20 वर्ल्ड कप आया है. ऑस्ट्रेलिया में आयोजित टूर्नामेंट में रोहित का बल्ला नहीं चला. वह सिर्फ एक ही फिफ्टी लगा पाए. पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में वह 7 गेंद पर 4 रन बनाकर आउट हो गए. नीदरलैंड के खिलाफ उन्होंने 39 गेंद पर 53 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 14 गेंद पर 15, बांग्लादेश के खिलाफ 8 गेंद पर 2 और जिम्बाब्वे के खिलाफ 13 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भी वह फेल हो गए. उन्होंने 28 गेंद पर 27 रन बनाए. टीम इंडिया इस मैच में हार गई थी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link