शारदा सिन्हा के वो फेमस बॉलीवुड गाने.. जो कभी नहीं होंगे पुराने; आज भी मोह लेते हैं मन; क्या आपने सुने हैं ये सॉन्ग्स?

Sharda Sinha Famous Songs: लोक गायिका शारदा सिन्हा ने 72 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली. उनके निधन की खबर ने उनके फैंस के दिलों को तोड़ दिया है. खास कर छठ जैसे पर्व के खास मौके पर. उनके गीतों के बिना छठ पर्व का उत्सव अधूरा सा लगता है. उनके गाने छठ पूजा में एक अलग सा माहौल बना देते हैं. एक अलग सा रंग भर देते हैं. ऐसे में इस पर्व की शुरुआत के पहले ही दिन उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. शारदा सिन्हा ने न केवल छठ पर्व के गीतों से, बल्कि बॉलीवुड को भी कई हिट गाने देकर लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई है.

वंदना सैनी Nov 06, 2024, 10:37 AM IST
1/6

शारदा सिन्हा के गाने..

लोक गायिका शारदा सिन्हा, जो अपने छठ गीतों के लिए बहुत प्रसिद्ध थीं, कुछ समय से बीमार चल रही थीं. वे AIIMS में वेंटिलेटर पर थीं और मंगलवार, 5 नवंबर को उन्होंने 72 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. शारदा सिन्हा के छठ गीत हर साल लोग बड़े चाव से सुनते थे. लेकिन इस साल ये पर्व उनके बिना कुछ अधूरा सा रहेगा. शारदा सिन्हा ने छठ पर्व के गानों के साथ-साथ बॉलीवुड में कई हिट गाने दिए हैं, जो आज भी खूब पसंद किए जाते हैं. उनके इस गानों को काफी साल हो चुके हैं, लेकिन ये कभी पुराना नहीं होंगे. 

2/6

मैंने प्यार किया का गाना कहे तोसे सजना

शारदा सिन्हा ने छठ पर्व के गाने गाए हैं. इसके अलावा भी उन्होंने कई भोजपुरी गानों में अपनी शानदार आवाज का जादू चलाया है. लेकिन उन्होंने बॉलीवुड प्रेमियों को भी ऐसे गानों की सौगात दी है, जो हमेशा यादगार रहेगी. उनके ये सदाबहार गाने कभी पुराने नहीं होंगे. शारदा सिन्हा ने अपने बॉलीवुड में सबसे पहला गाना सलमान खान और भाग्यश्री की फिल्म 'मैंने प्यार किया' का गाना 'कहे तोसे सजना' गाया था. ये फिल्म 1989 में आई थी और आज भी ये गाना बहुत सुना जाता है और पसंद किया जाता है. 

3/6

हम आपके हैं कौन का गाना बाबुल जो तुमने सिखाया

इसके अलावा उन्होंने सलमान खान और माधुरी दीक्षित की 1994 में आई फैमिली ड्रामा फिल्म 'हम आपके हैं कौन' का गाना 'बाबुल जो तुमने सिखाया' गाया था. ये अब तक सबसे ज्यादा पसंद किए जाना वाला गाना है. जो आज भी बेटियों की विदाई पर गाया और बजाया जाता है. गाने के बोल बेहद प्यारे हैं, जिनको शारदा सिन्हा ने अपनी मधुर आवाज से और ज्यादा खास बना दिया है. आज भी इस गाने को सुनने के बाद आंखें नम हो जाती हैं. ये गाना रेणुका शहाणे और मोनीष बहल की शादी पर फिल्माया गया था. 

4/6

गैंग्स ऑफ वासेपुर का गाना तार बिजली से पतले

इसके अलावा उन्होंने 2012 में आई नवाजुद्दीन सिद्दीकी और हुमा कुरैशी की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' का गाना 'तार बिजली से पतले' भी गाया है. ये गाना आज भी बेहद पसंद किया जाता है, जिसको कई शादी ब्याह के संगीत में बजाया जाता है. आज भी ये गाना शादियों की महफिल में रंग जमा देता है. शारदा सिन्हा ये कुछ ऐसे बॉलीवुड गाने हैं, जो हमेशा सुने जाते हैं और आगे भी सुने जाते रहेंगे. उनके ये गाने कभी पुराने नहीं होंगे. 

5/6

सबसे फेमस छठ का गाना हे छठी मइया

साथ ही अगर छठ पर्व पर गाए गानों की बात करें तो उनमें सबसे फेमस 'हे छठी मइया' है. ये गीत हर साल इस पावन पर्व पर खूब सुना जाता है और छठ पूजा के माहौल में चार चांद लगा देता है. छठ के दौरान ये गाना हर जगह गूंजता रहता है, चाहे वो नदी का किनारा हो या गांव की गलियां. ये गीत लोगों के दिलों में एक खास जगह बना चुका है और इसे सुनते ही हर कोई छठ पर्व की भक्ति और आस्था से भर उठता है. 

6/6

सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला छठ का गाना पहिले पहिल छठी मईया

इसके अलावा छठ पर्व पर शारदा सिन्हा का गाना 'पहिले पहिल छठी मईया' लोगों के दिलों में खास जगह रखता है. ये गीत करीब 5 मिनट का है और छठ की भावना को बेहद खूबसूरती से बयां करता है. इस गीत की मिठास और भावनाओं ने इसे हर साल छठ पर्व का अहम हिस्सा बना दिया है. बिना इस गीत के छठ पर्व अधूरा सा लगता है. शारदा सिन्हा की आवाज में ये गीत लोगों के मन में बस चुका है और हर छठ पर इसकी गूंज सुनने का आनंद ही अलग होता है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link