साड़ियों में हसीनाओं ने ढाया कहर, अंकिता लोखेंडे को तमन्ना भाटिया ने लगाया गले तो भाग्यश्री का दुल्हन सा लुक
Tamannaah Bhatia Ankita Lokhande: चलिए आपको एक्ट्रेसेज की ताजा-ताजा बेहद अट्रैक्टिव फोटोज दिखाते हैं. अंकिता लोखंडे, तमन्ना भाटिया, भाग्यश्री,प्रिया बापट हाल में ही मुंबई के एक इवेंट में स्पॉट हुईं. जहां उनका ये दिलकश लुक देखने को मिला.
तमन्ना भाटिया
बेहद खूबसूरत तमन्ना भाटिया को देखिए. उनका ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी में अवतार बहुत ही ट्रेंड और अट्रैक्टिव है. उनके ये फोटोज सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गए.
भाग्यश्री
भाग्यश्री का ये लुक देखिए. उनका स्टाइल देखिए. अंदाजा लगा पाना मुश्किल है कि वह 50 साल की हो गई है. साड़ी पर नथ पहने उनका ये अवतार न केवल डिफरेंट बल्कि दुल्हन जैसा लग रहा है.
कार्तिक आर्यन भी दिखे
हसीनाओं के बीच कार्तिक आर्यन भी स्पॉट हुए. वह काले कुर्ते में एकदम टशन वाला अवतार दिखाते नजर आए. वैसे कार्तिक इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म चंदू चैम्पियन को लेकर व्यस्त चल रहे हैं.
सैयामी खेर
सैयामी खेर को हाल में ही अभिषेक बच्चन संग आई फिल्म घूमर के लिए काफी सराहा गया था. उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी. इस कार्यक्रम में वह भी हरे रंग के लिबास में काफी सुंदर बनकर पहुंचीं.
प्रिया बापट
मराठी फिल्मों का प्रिया बापट बड़ा नाम हैं. उन्होंने सिटी ऑफ ड्रीम जैसी वेब सीरीज के जरिए खुद को साबित किया है. वह पर्पल ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही हैं.
अंकिता लोखंडे की अदाएं
अंकिता लोखंडे ने खूब पपाराजी को पोज दिए. कभी वह नखरा दिखाती दिखीं तो कभी पैप्स संग बातें करती नजर आईं. उनका ये लुक और अदाएं खूब लोगों को पसंद आ रही हैं.
अंकिता लोखंडे
अंकिता लोखंडे बिग बॉस के बाद से लगातार छाई हुई हैं. हर इवेंट में वह छा जाती हैं. इस बार भी वह एकदम डिफरेंट लुक में नजर आईं. इस तस्वीर में उनके साथ उनकी मां हैं. ये भी बिग बॉस में बतौर गेस्ट पहुंची थीं.
'प्रेम रोग' एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे का लुक भी काफी प्यारा लग रहा है. लाल साड़ी में उनका फ्रेशनेस भरा अवतार हर किसी को मोह लेता है. इस इवेंट में इनके अलावा अंकिता लोखंडे, भाग्यश्री, तमन्ना भाटिया से लेकर प्रिया बापट जैसी हीरोइनें दिखी हैं.