कौन है अश्विन को रिप्लेस करने वाला खिलाड़ी? 10वें नंबर पर शतक, अर्शदीप सिंह-रियान पराग से कनेक्शन

Who is Tanush Kotian: भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम दो टेस्ट के लिए 26 वर्षीय खिलाड़ी तनुष कोटियन को टीम में शामिल किया है. दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद संन्यास ले लिया था. सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है. अगले दो मुकाबले मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे. दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर तनुष भारतीय रेड-बॉल सेटअप में स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में शामिल हुए हैं. उन्होंने हाल के दिनों में बल्ले से भी अपनी क्षमता साबित की है.

रोहित राज Dec 24, 2024, 07:27 AM IST
1/5

कौन हैं तनुष कोटियन?

मुंबई में एज ग्रुप क्रिकेट से आगे बढ़ते हुए तनुष 2017 में भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा थे. उस साल उन्होंने रियान पराग और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों के साथ अंडर-19 एशिया कप टीम में भाग लिया था. हालांकि, बेहतर प्रदर्शन नहीं होने के कारण तनुष 2018 आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाए थे. हालांकि, भारत के एज ग्रुप घरेलू टूर्नामेंट वीनू मांकड़ ट्रॉफी में उनके कारनामों ने जल्द ही उन्हें मुंबई की सीनियर टीम में जगह दिला दी.

2/5

20 साल में फर्स्ट क्लास डेब्यू

तनुष ने 2018 में मुंबई के लिए अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. उस समय उनकी उम्र सिर्फ 20 साल थी. उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ पहली पारी में दो विकेट लिए थे. तब से उन्होंने 33 मैचों में 25.70 की औसत से 101 विकेट हासिल किए हैं. वह मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम में मुख्य खिलाड़ी रहे हैं. साथ ही उनकी बल्लेबाजी भी बेहतरीन रही है. उन्होंने अब तक 1525 रन बनाए हैं. इसमें दो शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं.

3/5

मुंबई को रणजी चैंपियन बनाने में अहम भूमिका

तनुष भारतीय घरेलू पावरहाउस के 2023/24 सीजन जीतने के अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे. मुंबई ने ट्रॉफी उठाते हुए तनुष 29 विकेट लेकर टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने. इसके साथ ही उन्होंने 41.83 की प्रभावशाली औसत से 502 रन भी बनाए. डोमेस्टिक क्रिकेट के मौजूदा सीजन में उन्होंने 5 मैचों में 12 विकेट लिए.

4/5

10वें नंबर पर ठोका था शतक

यह सुनकर शायद आपको यकीन न हो, लेकिन यह सच है. रणजी ट्रॉफी 2023-24 के क्वार्टरफाइनल में मुंबई के खिलाड़ी तनुष कोटियन ने दसवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए एक शतक जड़ा था. आमतौर पर निचले क्रम के बल्लेबाजों का काम टीम के लिए कुछ अतिरिक्त रन जोड़ना होता है, लेकिन तनुष ने न केवल इतना किया, बल्कि उन्होंने एक शतक जड़कर सभी को चौंका दिया. वह दसवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे और उन्होंने 120 रनों की नाबाद पारी खेली. उनके साथ बल्लेबाजी करने वाले ग्यारहवें नंबर के खिलाड़ी तुषार देशपांडे ने भी शतक जड़ा था. दोनों बल्लेबाजों के बीच आखिरी विकेट के लिए 232 रनों की साझेदारी हुई थी.

5/5

तनुष का आईपीएल करियर

कोटियन को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 के लिए एडम जम्पा के रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया था. हालांकि, उन्हें एक ही मैच में खेलने का मौका मिला था. राजस्थान ने उन्हें इस बार रिटेन नहीं किया. तनुष को आईपीएल मेगा ऑक्शन में किसी ने खरीदा भी नहीं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link