गुत्थी बनकर लौटे सुनील ग्रोवर, 3 सितारों संग गाड़ी में बैठाकर पहुंचे कपिल; `द ग्रेट इंडियन कपिल शो` FIRST PHOTOS

The Great Indian Kapil Show Photos: 30 मार्च से कपिल शर्मा एक बार फिर से सभी को हंसाने और गुदगुदाने अपनी पूरी पलटन के साथ आ रहे हैं. इसका ऐलान नेटफ्लिक्स (Netflix) ने किया और अब खुद नेटफ्लिक्स ने इस शो की झलक दिखा दी है. आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर नेटफ्लिक्स ने शो की कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें कपिल शर्मा की पूरी स्टारकास्ट नजर आ रही है. इसके साथ ही शो पर कुछ मेहमान भी नजर आ रहे हैं. देखिए `द ग्रेट इंडियन कपिल शो` (Kapil Sharma) की पहली झलक.

शिप्रा सक्सेना Mar 22, 2024, 14:20 PM IST
1/6

कपिल शर्मा स्वैग

इस फोटो में कपिल शर्मा स्वैग से शो में एंट्री करते हुए नजर आए. कपिल की इस छोटी सी गाड़ी में तीन सेलेब्स भी दिखे जिनके चेहरे कवर किए हुए हैं.  (फोटो क्रेडिट- नेटफ्लिक्स)

2/6

सुनील ग्रोवर गुल्थी बनकर लौटे

इस फोटो में सुनील ग्रोवर गुल्थी बनकर एक बार फिर से दर्शकों के दिलों पर राज करने वापस आ गए हैं. फोटो में गुत्थी किसी स्टार के साथ रोमांस करती दिख रही है. हालांकि इस स्टार का भी चेहरा छिपाया गया है.  (फोटो क्रेडिट- नेटफ्लिक्स)

3/6

कृष्णा अभिषेक

इस तीसरी फोटो में कृष्णा अभिषेक सपना ब्यूटी पार्लर वाले लुक में नजर आ रहे हैं. इस फोटो में भी सेलेब का चेहरा कवर किया है. हालांकि कमेंट में लोग इस एक्टर को दिलजीत दोसांझ बता रहे हैं.  (फोटो क्रेडिट- नेटफ्लिक्स)

4/6

अर्चना पूरन सिंह

हंसी के ठहाके लगाने वाली एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह कैमरे के सामने पोज देती दिखी. वो जिसके साथ पोज दे रही हैं वो बॉलीवुड का दिग्गज एक्टर है. हालांकि चेहरा कवर किया हुआ है. लेकिन पहनावे और शरीर को देखकर लोग कमेंट सेक्शन में इसे आमिर खान बता रहे हैं.  (फोटो क्रेडिट- नेटफ्लिक्स)

5/6

कीकू शारदा

कीकू शारदा भी एक सेलेब के साथ गप करते दिख रहे हैं. कीकू शारदा शेफ की ड्रेस में है. उनका ये लुक काफी मजेदार लग रहा है.   (फोटो क्रेडिट- नेटफ्लिक्स)

6/6

राजीव ठाकुर

इस फोटो में राजीव ठाकुर किसी सेलेब के साथ बात करते दिख रहे हैं. लेकिन इसमें भी सेलेब के चेहरे को कवर किया गया है. इन सभी फोटोज को नेटफ्लिक्स ने शेयर करते हुए लिखा- 'थोड़ा सा एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए...चलिए आप गेस करिए इन गेस्ट के नाम..जिनके शो में आने से होने वाली हैं तुम्हारी रंगीन शाम.' (फोटो क्रेडिट- नेटफ्लिक्स)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link