Great Khali Networth: लग्‍जरी कारें और शानदार लाइफस्‍टाइल, क‍ितनी संपत्‍त‍ि के माल‍िक हैं `द ग्रेट खली`

Great Khali Income: 7 फीट 1 इंच लंबाई और शारीर‍िक तौर पर बेहद मजबूत द ग्रेट खली (the great khali) के बारे में तो आपने सुना ही होगा. पंजाबी पुलिस अधिकारी से लेक‍र एक फेमस रेसलर उनके बदलाव की कहानी को बया करती है. द ग्रेट खली, साल 2006 में वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) के साथ अनुबंध करने वाले पहले भारतीय पहलवान बने.

1/6

the great khali net worth and luxurious lifestylethe great khali net worth and luxurious lifestyle

अपनी लंबी कद-काठी के कारण वह अपने प्रशंसकों के बीच तेजी से लोकप्र‍िय हो गए. अपनी नेटवर्थ बढ़ाने के लि‍ए खली ने रिंग के बाहर अभिनय की तरफ रुख किया. इसके बाद वह बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों में दिखाई दिये.

 

2/6

the great khali net worth and luxurious lifestylethe great khali net worth and luxurious lifestyle

वह युवा पहलवानों को ट्रेन‍िंग देते हैं. टाइम्‍स ऑफ इंड‍िया में प्रकाश‍ित र‍िपोर्ट के अनुसार 2024 तक द ग्रेट खली की नेटवर्थ करीब 8 मिलियन डॉलर (करीब 68 करोड़ रुपये) है. उन्‍होंने इस संपत्‍त‍ि को बनाने में र‍िंग और र‍िंग के बाहर काफी मेहनत की है, उसी का पर‍िणाम है क‍ि वह यहां तक पहुंचे हैं.

3/6

the great khali net worth and luxurious lifestylethe great khali net worth and luxurious lifestyle

खली ने साल 2006 में WWE में डेब्यू क‍िया. 7 फीट 1 इंच लंबे खली कुश्ती कम्‍युन‍िटी में बहुत तेजी से फेमस हो गए. वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के रूप में उनका दर्जा और प्रमुख WWE रेसलर कके साथ उनकी लड़ाई ने खेल में उन्‍हें और मजबूत कर द‍िया. हालांकि उन्होंने कुछ समय पहले WWE में ह‍िस्‍सा लेना बंद कर द‍िया.

4/6

द ग्रेट खली अपनी संपत्ति के दम पर शानदार लाइफस्‍टाइल जीते हैं. वह बड़े और शानदार घर में रहते हैं. उनका घर काफी क्लासिक और आधुनिक डिजाइन वाला है. इसके अलावा खली को महंगी गाड़‍ियों का भी शौक है. अक्सर उन्हें महंगी कारों में देखा जाता है. खली के सोशल मीड‍िया पेज पर भी उनकी शानदार लाइफ स्‍टाइल की झलक म‍िलती है. अक्‍सर उन्‍हें क‍िसी प्रोग्राम या पार्टियों में शाम‍िल होते हुए देखा जाता है.

 

5/6

खली को इस समय कई सोर्स से इनकम हो रही है. प्रोफेशनल रेसल‍िंग से उनकी इनकम र‍िटायरमेंट के बाद कम हो गई है. इसके अलावा द ग्रेट खली कई कारोबारी गत‍िव‍िध‍ियों में शाम‍िल हैं. कई टेलीव‍िजन शो में अलग-अलग भूम‍िका के दम पर वह अच्‍छी कमाई करते हैं.

6/6

खली के एक्‍ट‍िंग और मॉडलिंग में कदम रखने से उनकी कुल संपत्ति में काफी इजाफा हुआ. इसके बाद वह कई भारतीय फिल्मों और टेलीविजन शो में दिखाई दिये. कुश्ती के अलावा उन्‍होंने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link