बला की खूबसूरत हैं देश की ये 10 IAS-IPS, ब्रेन विद ब्यूटी की हैं बेहतरीन मिसाल
Top 10 Extremely Beautiful IAS and IPS of India: आज हम आपको भारत की सबसे खूबसूरत महिला आईएएस व आईपीएस अधिकारी के बारे में बताएंगे, जिन्हें पूरा देश ब्रेन विद ब्यूटी की मिसाल भी कहता है.
1. आईएएस स्मिता सभरवाल (IAS Smita Sabharwal)
आईएएस स्मिता सभरवाल भारत की सबसे कम उम्र की पहली महिला IAS अफसर हैं. उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया चौथी रैंक हासिल की थी.
2. आईएएस सर्जना यादव (IAS Sarjana Yadav)
सर्जना यादव साल 2019 में सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया 126वीं रैंक हासिल करके IAS अधिकारी बनी थीं. उन्होंने नौकरी करते हुए सेल्फ स्टडी के दम पर अपने तीसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की थी.
3. आईएएस परी बिश्नोई (IAS Pari Bishnoi)
परी बिश्नोई, जो कि राजस्थान के बीकानेर से हैं, वह अपने समाज की पहली महिला आईएएस ऑफिसर हैं. उन्होंने साल 2019 में यूपीएससी परीक्षा क्रैक की और महज 24 साल की उम्र में आईएएस बनकर एक मिसाल कायम की है. उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में ऑल इंडिया 30वीं रैंक हासिल की थी.
4. आईपीएस नवजोत सिमी (IPS Navjot Simi)
आईपीएस अफसर नवजोत सिमी एक अद्भुत कहानी का हिस्सा हैं. वह न केवल देखने में बेहद सुंदर हैं, बल्कि उनकी कड़ी मेहनत और संघर्ष भी बाकमाल है. उन्होंने डॉक्टरी छोड़ यूपीएससी का रुख किया था और परीक्षा में ऑल इंडिया 735वीं रैंक हासिल कर आईपीएस अफसर बन गई थीं.
5. आईपीएस अंशिका वर्मा (IPS Anshika Verma)
आईपीएस अंशिका वर्मा उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं और यूपी कैडर की सबसे खूबसूरत आईपीएस अफसर भी हैं. उन्होंने बिना कोचिंग के ही अपने दूसरे प्रयास में देश की सबसे कठिन यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास कर ली थी. उन्होंने देशभर में 136वीं रैंक हासिल करके आईपीएस का पद हासिल किया था.
6. आईएएस प्रियंका गोयल (IAS Priyanka Goyal)
आईएएस प्रियंका गोयल की कहानी भी बेहद प्रेरणादायक है. उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में पांच बार असफलता का सामना किया, लेकिन हार नहीं मानी और अपने छठे और आखिरी प्रयास में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 को पास करके अपना सपना पूरा किया.
7. आईएएस सृष्टि डबास (IAS Srishti Dabas)
आईएएस सृष्टि डबास के बारे में बताएंगे, जिन्होंने फुल टाइम जॉब के साथ यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी और ऑल इंडिया रैंक 6 हासिल कर आईएएस का पद हासिल किया.
8. आईएएस रिया डाबी (IAS Riya Dabi)
आईएएस रिया डाबी कलेक्टर टीना डाबी की ही छोटी बहन हैं. रिया डाबी ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया में 15वीं रैंक हासिल की थी. जिसके बाद उन्हें राजस्थान कैडर मिला था. उन्होंने IPS अफसर मनीष कुमार के साथ शादी की है.
9. आईपीएस आशना चौधरी (IPS Aashna Chaudhary)
यूपीएससी परीक्षा पास करके IPS बनीं आशना चौधरी ब्यूटी विद ब्रेन की बेहतरीन मिसाल हैं. वह अपने लुक्स से कई बॉलीवुड एक्ट्रेस को मात देती हैं. उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में UPSC परीक्षा 2022 में 116वीं रैंक हासिल की थी.
10. आईएएस मुद्रा गैरोला (IAS Mudra Gairola)
आईएएस मुद्रा गैरोला ने यूपीएससी क्लियर कर अपने पिता के 50 साल पुराने सपने को सच किया है. उनके पिता खुद सिविल सेवा में आना चाहते थे, लेकिन ऐसा ना हो सकता. हालांकि, साल 2022 में 53वीं रैंक के साथ यूपीएससी क्लियर कर मुद्रा ने पिता को वो खुशी दी, जो वह सालों से चाहते थे.