चिल्लर के दाम मिल रहे इन कंपनियों के शेयर ने किया मालामाल, एक सप्ताह में दिया 30% तक का रिटर्न

Penny Stocks: 6 दिसंबर को खत्म हुए सप्ताह में सेंसेक्स ने करीब 2.3% की बढ़त दर्ज की, जिससे कुछ सस्ते शेयरों (पैनी स्टॉक्स) ने शानदार प्रदर्शन किया. इस दौरान सात पैनी स्टॉक्स ने 20% से 30% तक का मुनाफा दिया.

सुदीप कुमार Dec 08, 2024, 18:12 PM IST
1/7

इन शेयरों का चुनाव 1000 करोड़ रुपये से कम बाज़ार पूंजीकरण, 20 रुपये से कम शेयर की कीम और 50 लाख शेयरों से ज्यादा ट्रेडिंग वॉल्यूम पर आधारित है. इन कंपनियों का हालिया प्रदर्शन यह दिखाता है कि कम कीमत वाले शेयरों में भी अच्छा मुनाफा देने की क्षमता होती है. हालांकि, इनमें जोखिम भी अधिक होता है, इसलिए निवेश करते वक्त सावधानी जरूरी है.

 

2/7

Srestha Finvest ने पिछले सप्ताह 32% का आकर्षक रिटर्न दिया है. पिछले कारोबारी दिन इसका एक शेयर ₹0.79 पर बंद हुआ. कम कीमत और ज्यादा रिटर्न ने इसे छोटे निवेशकों के लिए एक बेहतर विकल्प दिया है.

 

3/7

Comfort Intech ने पिछले सप्ताह 28% का रिटर्न दिया. यही वजह है कि यह पैनी स्टॉक्स इन्वेस्टर्स के बीच काफी आकर्षक बना हुआ है. पिछले कारोबारी दिन शेयर 15.05 रुपये पर बंद हुआ. 

 

4/7

Cressanda Railway Solutions ने  पिछले सप्ताह 27% का रिटर्न दिया. पिछले कारोबारी दिन में इसका बंद भाव ₹11.74 था.

 

5/7

Monotype India ने पिछले सप्ताह 27% का रिटर्न दिया है. पिछले कारोबारी दिन कंपनी के शेयर 2.42 पर बंद हुआ.

 

6/7

Reliance Communications ने भी पिछले सप्ताह 26% का रिटर्न दिया है, जिससे यह निवेशकों के बीच काफी चर्चा में रहा. आखिरी कारोबारी दिन कंपनी के शेयर 2.32 रुपये पर बंद हुआ. हालांकि, कंपनी के हिस्ट्री को ध्यान में रखते हुए निवेश करने से पहले सतर्कता जरूरी है.

 

7/7

Genpharmasec ने पिछले सप्ताह 20% का रिटर्न दिया है जो इसे लो-कॉस्ट शेयरों में एक बेहतर विकल्प बनाता है. पिछले कारोबारी दिन कंपनी के शेयर 3.58 रुपये पर बंद हुआ. 

(ज़ी न्यूज किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से जरूर सलाह लें.)

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link