`नेटफ्लिक्स इंडिया` पर सबसे ज्यादा देखी गई ये वेब सीरीज, 2024 में `अमर सिंह चमकीला` और `शैतान` का भी रहा दबदबा

नेटफ्लिक्स के सह-सीईओ टेड सारंडोस ने वित्त वर्ष 2024 को लेकर कुछ आंकडे़ बताए. जहां उन्होंने नेटफ्लिक्स इंडिया की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज का जिक्र किया. साथ ही कुछ फिल्मों को लेकर भी दिलचस्प आंकड़े बताए.

वर्षा Nov 09, 2024, 13:53 PM IST
1/5

2024 में नेटफ्लिक्स इंडिया पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्में-वेब सीरीज

आज के समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म अच्छा ग्रो कर रहे हैं. फिल्में-वेब सीरीज ओटीटी पर देखने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है. ऐसे में नेटफ्लिक्स से जुड़े कुछ आंकड़े सामने आए हैं जहां कंपनी ने अपने प्रॉफिट, सबसे ज्यादा देखे जाने वाली फिल्में-वेब सीरीज और सब्सक्राइबर्स की बात की है. कंपनी के सह-सीईओ ने दूसरी तिमाही के बिजनेस को लेकर कुछ बड़ी बातें बताईं. जहां दुनिया में भारत को दूसरा सबसे बड़ा बाजार बताया. लोगों ने नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन भी लिया है तो खूब फिल्में देखना पसंद भी करते हैं. इस बीच ये बात भी नेटफ्लिक्स ने बताई कि वो कौन सी 3-4 फिल्में-वेब सीरीज हैं जो इस साल खूब धूम मचाने में कामयाब रही.

2/5

इस साल एक वेब सीरीज ने नेटफ्लिक्स इंडिया पर धूम मचा दी

हाल में ही नेटफ्लिक्स ने अपनी सक्सेस को लेकर कुछ आंकड़े दिए. जहां उनके बिजनेस के साथ साथ फिल्मों और दर्शकों से जुड़ी खास बातें भी बताई गईं. जहां सबसे रोचक बात ये थी कि इस साल एक वेब सीरीज ने नेटफ्लिक्स इंडिया पर धूम मचा दी.

 

3/5

हीरामंडी है नेटफ्लिक्स इंडिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज

ये वेब सीरीज कोई और नहीं बल्कि संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' थी जोकि डायरेक्टर का ओटीटी डेब्यू था. जहां सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, संजीदा शेख, अदिति रॉय हैदरी से लेकर शर्मिन सहगल और ऋचा चड्ढा जैसे सितारे नजर आए. 8 एपिसोड से सजी ये ड्रामा सीरीज 1 मई 2024 को रिलीज हुई थी जिसके लिए भंसाली ने 200 करोड़ रुपये का बजट लगाया था.

 

4/5

हीरामंडी नंबर वन पर है

'हीरामंडी' के कॉस्ट्यूम, एक्टिंग, डायरेक्शन से लेकर सेट की खूब तारीफ हुई थी. अब यही वजह है कि सलाना बेस्ट और सक्सेसफुल प्रोजेक्ट की बात हो रही है तो इसमें 'हीरामंडी' नंबर वन पर है. खुद नेटफ्लिक्स के को-सीईओ टेड सारंडोस ने इसका जिक्र किया. 

5/5

नेटफ्लिक्स पर और किन फिल्मों ने मचाई धूम

उन्होंने बताया कि नेटफ्लिक्स इंडिया की सबसे बड़ी सीरीज 'हीरामंडी' है जिसे 15 मिलियन यूजर्स ने देखा. वहीं दिलजीत दोसांझ-इम्तियाज अली की अमर सिंह चमकीला व अजय देवगन की शैतान ने भी अच्छा कमाल दिखाया. अमर सिंह चमकीला को 8.3 मिलियन व्यूज मिले तो शैतान और लापता लेडीज जैसी फिल्मों ने सब्सक्राइबर वृद्धि में खूब कमाल दिखाया.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link