20 करोड़ी फिल्म ने सब फिल्मों का कर दिया सूपड़ा साफ, IMDb पर बनी नंबर 1 फिल्म, हाथ मलते रह गए बड़े-बड़े सुपरस्टार

IMDb top 250 Films: मंगलवार को IMDb ने टॉप 250 फिल्मों की लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में अब तक की सभी भारतीय फिल्मों को शामिल किया गया है. मगर जिस फिल्म ने टॉप स्थान हासिल किया वो है एक आम एक्टर की फिल्म, मामूली से बजट में बनी फिल्म, जिसने बॉक्स ऑफिस पर भी धूम चा दी थी. चलिए बताते हैं आखिर कौन सी वो फिल्म है जिसने सबका सूपड़ा साफ कर के रख दिया.

वर्षा Oct 03, 2024, 11:47 AM IST
1/6

IMDb ने 250 टॉप फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी

फिल्मों, टीवी और पॉडकास्ट से जुड़े डाटा देने वाली साइट IMDb ने 250 टॉप फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में टॉप 10 में पहुंचने वाली फिल्मों में '12वीं फेल', 'गोल माल' (1979), 'नायाकन', 'महाराजा', '3 इडियट्स' से लेकर 'होम' जैसी फिल्में शामिल है. इन कुल 250 फिल्मों में से हिंदी की 103, तमिल की 65, मलयालम की 37, कन्नड़ की 9 तो बंगाली 6 समेत कई भाषी फिल्में शामिल है. चलिए बताते हैं उन फिल्मों की टॉप फिल्म के बारे में जो सब पर भारी पड़ गई है.

2/6

ऑल टाइम टॉप 250 फिल्में

IMDb ने मंगलवार को टॉप 250 फिल्मों की लिस्ट को जारी किया. जिसमें भारत की हर भाषा को शामिल किया गया है. जिसमें हर जॉनर, हर दशक और हर रिजन की मूवीज को शामिल किया गया है. लिस्ट को IMDb पर 8.6 मिलियन वोटों के आधार पर बनाया गया है.

3/6

12वीं फेल ने कर दिया सबका सूपड़ा साफ

250 फिल्मों की लिस्ट में नंबर वन फिल्म विक्रांत मैसी और विधु विनोद चोपड़ा '12वीं फेल' है. हाल में ही डायरेक्टर ने इसका प्रीक्वल का ऐलान किया है जो इस साल दिसंबर में दस्तक दे सकती है. विधु विनोद चोपड़ा ने आईफा में इस बारे में ऐलान किया था. इस बीच '12वीं फेल' जिसे सिर्फ 20 करोड़ के बजट में बनाया गया था ये सब फिल्मों पर भारी पड़ी है. इसके आगे बड़े बड़े सुपरस्टार तक मुंह तांकते रह गए.

4/6

किस नंबर पर रही लापता लेडीज

आईएमडीबी की लिस्ट में किरण राव की 'लापता लेडीज' भी शामिल है. जिसे हाल में ही भारत की ओर से ऑस्कर में ऑफिशियल एंट्री मिली है.  वहीं 250 फिल्मों में सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान', आमिर खान की '3 इडियट्स', मराठी फिल्म 'सैराट', 'तुम्बाड', अजय देवगन की 'दृश्यम', शाहिद कपूर की 'हैदर', आयुष्मान खुराना की 'अंधाधुन',  'विक्रम', 'सरफरोश', 'ब्लैक', 'लगान', 'शोले', 'आर्टिकल 15', विक्की कौशल की 'उरी', रणबीर कपूर की 'बर्फी' से लेकर कंगना की 'क्वीन' तक शामिल है.

 

5/6

टॉप 20 फिल्मों के नाम, 20वें पर है लापता लेडीज

1. 12th Fail 2. गोल माल (1979) 3. Nayakan 4. महाराज 5. Apur Sansar 6. Anbe Sivam 7. Pariyerum Perumal 8. 3 इडियट्स 9. #Home 10. Manichitrathazhu 11. ब्लैक फ्राइडे 12. Kumbalangi Nights 13. Rocketry: The Nambi Effect 14. 777 Charlie 15. Kireedam 16. C/o Kancharapalem 17. Taare Zameen Par 18. Sandesham 19. दंगल 20. लापता लेडीज

 

6/6

किस डायरेक्टर ने मारी बाजी

इस लिस्ट में जिस डायरेक्टर की सबसे ज्यादा फिल्में शामिल हैं वो हैं मणिरत्नम जिनकी 7 फिल्में हैं. तो फिर अनुराग कश्यप हैं जिनकी 6 फिल्में शामिल हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link