34 की उम्र में योग गुरु की दुल्हन बनी ये `बिग बॉस` फेम एक्ट्रेस, ऋषिकेश में लिए 7 फेरे; इंटरनेट पर छाई खूबसूरत WEDDING PICS

Bigg Boss Fame Actress Wedding Photos: इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक कई बड़े फिल्मी सितारे और टीवी स्टार्स शादी के बंधन में बंधे. इस साल के आखिर में भी कई स्टार्स शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. हाल ही में एक ऐसी ही मशहूर `बिग बॉस` फेम एक्ट्रेस शादी के बंधन में बंध गई हैं. हालांकि, उनकी शादी पर केवल परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए. उन्होंने शादी की कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

वंदना सैनी Nov 09, 2024, 12:45 PM IST
1/6

योग गुरु की दुल्हन बनी ये फेमस एक्ट्रेस

इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक कई बड़े फिल्मी सितारे और टीवी स्टार्स शादी के बंधन में बंधे. उसी लिस्ट में आज 'कूकू विद कोमाली' समेत कई फिल्मों और 'बिग बॉस तमिल' का हिस्सा इस एक्ट्रेस का नाम भी शामिल हो चुके हैं, जिन्होंने हाल ही में योग गुरु से शादी की. हालांकि, उनकी शादी की खबरों और तस्वीरों ने उनके फैंस को हैरान कर दिया. ये एक इंटिमेट शादी थी. जिसमें परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए. 

2/6

34 साल की उम्र में बनीं दुल्हन

हम यहां साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस श्रीराम्या पांडियन की बात कर रहे हैं, जो हाल ही में 34 साल की उम्र में दुल्हन बनीं. राम्या पांडियन ने 2015 में फिल्म 'डमी तापसी' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई फिल्मों, टीवी शो और सीरीज में काम किया. उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी बड़ी संख्या में है, जो उनको बेहद पसंद करते हैं. हाल ही में, राम्या ने योग गुरु और लाइफ कोच लवल धवन से शादी की. 

3/6

ऋषिकेश में लिए 7 फेरे

दोनों ने ऋषिकेश में 7 फेरे लिए. शादी के बाद दोनों अब अपनी लाइफ में नया अध्याय शुरू करने के लिए एकदम तैयार हैं. राम्या और लवल ने 8 नवंबर को ऋषिकेश के शिवपुरी इलाके में गंगा नदी के किनारे शादी की. इस शादी में सिर्फ उनके परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. ऋषिकेश का आध्यात्मिक वातावरण और वहां की सुंदर प्रकृति के बीच दोनों ने तमिल हिंदू रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधे. उनकी शेयर की गई तस्वीरों को खूब पसंद किया जा रहा है. 

4/6

शेयर की खूबसूरत शादी की तस्वीरें

राम्या और लवल की शादी में एक्ट्रेस के चाचा और एक्टर अरुण पांडियन भी शामिल हुए. जिन्होंने पारंपरिक तमिल हिंदू शादी की सभी रस्में पूरी कीं. राम्या और लवल ने अपनी शादी के लिए गंगा नदी के किनारे एक मंडप तैयार किया था. गंगा की धारा धीरे-धीरे बहती नजर आ रही थी, जिससे पूरा माहौल बहुत खास बन गया. इस पवित्र माहौल में कपल ने अग्नि के सामने सात फेरे लिए और शादी के बंधन में बंध गए. शादी के लाल जोड़े में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 

5/6

पारंपरिक अंदाज में नजर आए दोनों

तमिल शादी की पारंपरिक रिवाजों का ध्यान रखते हुए, दूल्हा-दुल्हन पारंपरिक कपड़े पहने नजर आए. राम्या पांडियन ने शादी के लिए लाल रंग की सिल्क साड़ी को चुना, जो तमिल दुल्हन के लिए एक खास मानी जाती हैं. उन्होंने अपने लुक को पारंपरिक ज्वैलरी से कंप्लीट किया हुआ है. वहीं, लवल धवन ने ऑफ-व्हाइट वेस्टी और शर्ट में नजर आए, जो राम्या की साड़ी से मेल खा रहा है. दोनों ने गंगा नदी के किनारे फोटोशूट भी करवाया. दोनों साथ में बेहद प्यारे लग रहे हैं. 

6/6

श्रीराम्या पांडियन का वर्कफ्रंट

लवल धवन लुधियाना के रहने वाले हैं. उन्होंने श्री श्री रविशंकर के 'आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन' में शामिल होकर बेंगलुरु में योग की ट्रेनिंग ली. वे ऋषिकेश और देश के अलग-अलग हिस्सों में योग सिखाते हैं और जीवन के महत्व को समझाते हैं. वहीं, अगर राम्या के काम की बात करें तो उनको आखिरी बार ममूटी की फिल्म 'ननपाकल नेराथु मायक्कम' में देखा गया था. ये उनका पहला मलयालम डेब्यू था. वे 'कूकु विद कोमाली' सीजन की दूसरी रनरअप और 'बिग बॉस तमिल' सीजन 4 की तीसरी रनरअप थी. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link