67 की उम्र में भी कम नहीं हुआ इस एक्ट्रेस का जोश, दे रहीं हिट पर हिट; फिर भी खुद को नहीं मानतीं स्टार; खूबसूरती में भी हैं बेमिसाल
Guess This Bollywood Famous Actress: बॉलीवुड एक ऐसी दुनिया है जहां फैशन के ट्रेंड के साथ-साथ एक्टर और एक्ट्रेसेस भी बदलते रहते हैं. लेकिन आज भी इंडस्ट्री में पुराने दौर के कई स्टार्स हैं, जो अपनी पहचान बनाए हुए हैं और एक्टिव हैं. जैसे रेखा, हेमा मालिनी, धर्मेंद्र, जितेंद्र और भी कई स्टार्स के नाम इस लिस्ट में शामिल है. आज हम आपको एक ऐसी ही अदाकारा के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका 60 की उम्र में पार करने के बाद भी जोश और खूबसूरती में जरा भी कमी नहीं आई. आज भी ये एक्ट्रेस हिट पर हिट फिल्में दे रही है. क्या आपने इन्हें पहचाना?
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस
![बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस Bollywood Famous Actress Dimple Kapadia](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/10/30/3369130-dimple-kapadia-1.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
बॉलीवुड में कई अदाकाराएं हैं, जो आज भी इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं. आज भी इन एक्ट्रेसेस का नाम इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार है और आज भी वे फिल्मों में काम कर अपने फैंस का दिल जीत रही हैं. आज हम आपको ऐसी ही एक अदाकारा के बारे में बताने जा रहे हैं. जो दशकों से इंडस्ट्री पर राज करती आ रही हैं और आज वो 60 के पार हो चुकी हैं, लेकिन बावजूद इसके वो हिट पर हिट दे रही हैं और अपनी पहचान कायम रखे हैं. कौन हैं ये एक्ट्रेस चलिए आपको बताते हैं.
कौन है ये फेमस एक्ट्रेस?
![कौन है ये फेमस एक्ट्रेस? Bollywood Famous Actress Dimple Kapadia](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/10/30/3369131-dimple-kapadia-2.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
हर किसी के लिए फिल्म इंडस्ट्री में कामयाबी हासिल करना और नाम कायम करना आसान नहीं होता. इसके लिए उनको काफी संघर्ष करना पड़ता है. हम यहां जिस एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं उनको इंडस्ट्री में 51 साल हो चुके हैं, लेकिन इसके लिए इनको भी काफी संघर्ष करना पड़ा. इस एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत 1973 में की थी और अपनी पहली ही फिल्म से इंडस्ट्री ही नहीं, बल्कि लोगों के दिलों पर राज करने लगी थी. ये एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल साथ-साथ पर्सनल लाइफ के लिए भी सुर्खियों में रही हैं.
दशकों से कर रहीं इंडस्ट्री पर राज
हम यहां डिंपल कपाड़िया के बारे में बात कर रहे हैं, जिन्होंने 1973 में ऋषि कपूर के साथ 'बॉबी' से फिल्मी दुनिया में एंट्री की थी. अपनी पहली ही फिल्म से तहलका मचाने वाली डिंपल ने 'सागर', 'गंगा तेरे देश में', 'पति परमेश्वर', 'रुदाली', 'क्रांतिवीर', 'फाइंडिंग फैनी', 'पठान' और 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' जैसी फिल्मों में काम किया है. 67 की उम्र में भी हिट पर हिट देने वाली डिंपल ने हाल ही में एक सेलिब्रिटी होने के संघर्ष के बारे में खुलकर बात की और बताया कि सेलेब्स के लिए दिन के हर सेकेंड में परीक्षा देने जैसा है.
सेलेब्स को 24 घंटे जज किया जाता है
उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में सेलेब्स को 24/7 जज किया जाता है. हाल ही में, 67 साल की डिंपल ने वोग इंडिया से बात करते हुए बताया, 'ये दिन के हर सेकेंड में परीक्षा देने जैसा है. आपको 24 घंटे जज किया जाता है'. जब डिंपल से पूछा गया, 'अगर उन्हें एक दिन के लिए अपना करियर बदलने की इजाजत दी जाए तो वह क्या करेंगी'? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा से एक रेस कार ड्राइवर बनना चाहती थी. फॉर्मूला वन ड्राइवर की तरह? बचपन से शौक था'. डिंपल के फैंस ये जानते हैं कि वो इंस्टाग्राम यूज नहीं करती.
डिंपल कपाड़िया का वर्कफ्रंट
इंस्टाग्राम अकाउंट न होने पर उन्होंने कहा, 'मुझे चूहे दौड़ का हिस्सा बनना जरूरी लगता है'. हालांकि, उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें इंस्टाग्राम पर स्क्रॉल करना अच्छा लगता है. एक आइकन के तौर पर देखे जाने पर डिंपल ने कहा, 'ये बहुत अच्छा है कि लोग मुझे वैसे ही मानते हैं जैसे मैं हूं और इसके लिए मैं उनकी आभारी हूं. लेकिन मैं खुद को एक स्टार या आइकन नहीं मानती'. वहीं, अगर उनके काम की बात करें तो उनको आखिरी बार नेटफ्लिक्स सीरीज 'मर्डर मुबारक' में देखा गया था और अब वो कॉमेडी फिल्म 'गो नोनी गो' में दिखी थीं.