अब तक OTT पर रिलीज नहीं हुई ये सुपर-डुपर हिट हॉरर फिल्म, 100 करोड़ के बजट में कमाए थे 400 करोड़; क्या आपने देखी ये फिल्म?

Biggest Super Duper Hit Horror Film: बॉक्स ऑफिस पर अक्सर ही फिल्में रिलीज होती हैं, जो 56 दिनों के प्रोसेस को पूरा करने के बाद किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो जाती हैं. ऐसे में फिल्मों की ओटीटी रिलीज का वे लोग ज्यादा इंतजार करते हैं, जो फिल्म सिनेमाघरों में नहीं देख पाते. हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की. हालांकि, उस फिल्म के साथ या आस-पास रिलीज होने वाली तमाम फिल्में ओटीटी पर धूम मचा रही हैं, लेकिन ये फिल्म अभी तक ओटीटी पर नहीं आई. क्या आपने ये फिल्म सिनेमाघरों में देखी थी?

वंदना सैनी Dec 21, 2024, 14:35 PM IST
1/5

56 दिन बाद ओटीटी पर आती है फिल्म

जब से ओटीटी प्लेटफॉर्म की शुरुआत हुई है तो उन लोगों को इसका काफी फायदा मिल रहा है, जो सिनेमाघरों में जाकर फिल्में नहीं देख पाते. साथ ही उन निर्माता-निर्देशकों को भी इसका काफी फायदा हो रहा है, जिनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज नहीं हो पाती. सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्में 56 दिनों का प्रोसेस पूरा करने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देती हैं, जिसके उनका सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स उनको देख पाते हैं. लेकिन कई फिल्में ऐसी भी होती हैं, जो अपनी रिलीज के 56 दिन पूरे करने के बाद भी कई-कई महीनों तक ओटीटी पर स्ट्रीम नहीं हो पाती. 

2/5

ओटीटी पर अब तक नहीं आई ये फिल्म

आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर अपने 56 दिनों से ज्यादा का प्रोसेस पूरा कर चुकी है. बल्कि उससे भी कई ज्यादा समय हो चुका है, लेकिन ये फिल्म अभी तक ओटीटी पर स्ट्रीम नहीं हुई है. हालांकि, फैंस बेसब्री से इसकी ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म इसी साल नवंबर में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जो एक बेहतरीन हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमाते हुए ताबड़तोड़ कमाई की थी. हालांकि, फैंस अब इस फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने का वेट कर रहे हैं. 

3/5

अब तक सुपर-डुपर हिट हॉरर फिल्म

हम यहां इस साल 2024 दिवाली के खास मौके पर रिलीज होने वाली फिल्म कार्तिक आर्यन और विद्या बालन की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' की बात कर रहे हैं. अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 2008 में आई अक्षय कुमार की हिट फिल्म 'भूल भुलैया' का तीसरा सीक्वल है. इससे पहले 2022 में इस फिल्म का दूसरा सीक्वल रिलीज हुआ था, जिसने खूब कमाई की थी और अब इस फिल्म के तीसरी सीक्वल ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी. हालांकि, इसके साथ रिलीज हुई 'सिंघम अगेन' और 'कंगुवा' जैसी तमाम फिल्में ओटीटी पर दस्तक दे चुकी हैं.  

4/5

फिल्म ने की थी छप्परफाड़ कमाई

इस फिल्म में  कार्तिक और विद्या के अलावा माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी, विजय राज और राजपाल यादव जैसे शानदार कलाकार नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की थी. विकिपीडिया के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 100 से 150 करोड़ बताया जाता है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की टक्कर अजय देवगन की एक्शन फिल्म 'सिंघम अगेन' से हुई थी. जहां रोहित शेट्टी की फिल्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है. लेकिन 'भूल भुलैया 3' का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. 

5/5

कब OTT पर दस्तक दे सकती है फिल्म?

वहीं, अगर इसकी ओटीटी रिलीज की बात करें तो TOI के मुताबिक, कार्तिक, विद्या, माधुरी और तृप्ति की ये बेस्ट हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' के फैंस अगले साल जनवरी, 2025 में इसको ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. पहले इसे दिसंबर 2024 में रिलीज किया जाने का प्लान था, लेकिन अब इसे टाल दिया गया है. इस देरी ने फिल्म के लिए फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दिया है. खासकर उन लोगों के लिए जो घर बैठे इस रोमांच का एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं. हालांकि, फिल्म की सटीक रिलीज तारीख अभी तक तय नहीं हुई है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link