11 फिल्में, एक रियलिटी शो, सांवला रंग... इस गलती ने बर्बाद कर दिया पूरा करियर; अचानक इंडस्ट्री से कहां गायब हो गई ये एक्ट्रेस?
Bollywood Actress Disappeared From Industry: चकाचौंध से भरी फिल्म इंडस्ट्री में अपने लिए जगह बना पाना आसान नहीं होता और अगर कोई संघर्ष कर बना भी लेता है, तो उसके लिए लंबे समय तक टिक पाना आसान नहीं होता. शानदार हम ऐसे कई सितारों को जानते भी हैं, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने दमपर अपनी पहचान बनाई, लेकिन एक रोज वो सितारे देखते ही देखते कहीं गुम होकर रह गए और उनकी याद हमें तब आती है, जब किसी फिल्म, किसी गाने या छोटे-मोटे वीडियो में उनको देखते हैं. ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने स्टनिंग स्टाइल से फैंस को अपना दीवाना बना दिया था, लेकिन अब वो कहीं गायब सी हो गई हैं.
गायब सी हो गई ये बॉलीवुड एक्ट्रेस
आज हम आपको जिस एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहा हैं उन्होंने इंडस्ट्री के बड़े-बड़े स्टार्स रितेश देशमुख, फरदीन खान, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और श्रेयस तलपड़े जैसे कई और एक्टर्स के साथ काम किया है और बड़े पर्दे पर नजर आ चुकी हैं. इस एक्ट्रेस को हम 'साकी साकी गर्ल' के नाम से जानते हैं. उन्होंने अनिल कपूर की साल 2004 में आई 'मुसाफिर' में आइटम नंबर किया था, जिससे उनको खूब पहचान मिली.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कोएना मित्रा
जी हां,आपने एक दम सही पकड़ा. हम यहां कोएना मित्रा की ही बात कर रहे हैं. सांवला रंग, कटीले नैन नक्श हर कोई उनकी दिलकश अदाओं का दीवाना था. वे एक खूबसूरत मॉडल होने के साथ साथ ब्यूटी पेजेंट टाइटल होल्डर भी रह चुकी हैं. उन्होंने साल 2001 में मिस इंटरकॉन्टिनेंटल भारत का प्रतिनिधित्व किया था और टॉप 12 में अपनी जगह बनाई थी. कोएना ने हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल और बंगाली फिल्मों में भी काम किया.
देखते ही देखते हो गई गायब
कोएना ज्यादातर अपने आइटम नंबर्स में नजर आया करती थीं. उन्होंने रितेश देशमुख और श्रेयस तलपड़े की फिल्म 'अपना सपना मनी मनी' से फिल्मों में लीड के तौर पर अपनी शुरुआत की थी और उनके किरदार को काफी पसंद भी किया गया था, लेकिन किस्मत किसी के साथ कुछ भी कर सकती है. आज के समय में वे फिल्मी दुनिया से पूरी तरह गायब हैं. बताया जाता है कि उनसे एक ऐसी गलती हुई थी, जिसके चलते उनका पूरा करियर खराब हो गया था.
एक्ट्रेस से हुई थी गलती
दरअसल, कुछ साल पहले कोएना ने और ज्यादा खूबसूरत दिखाने के लिए एक खास सर्जरी करवाई थी, जिसका असर उनके चेहरे पर उल्टा पड़ा था. उनका चेहरा खराब हो गया. सर्जरी के फेल होने के बाद कोएना की जिंदगी में काफी बदलाव आए. कोएना ने अपने चेहरे पर करेक्शन सर्जरी करवाई थी, जिसको 'राइनोप्लास्टी' के नाम से जाना जाता है. इस सर्जरी ने कोएना के चेहरे को बर्बाद कर दिया था, जिसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में किया था.
सर्जरी का हुआ था उल्टा असर
कोएना ने बताया था, 'हर इंसान का शरीर अलग-अलग तरह से रिएक्ट करता है. सर्जरी के बाद मेरे चेहरे पर काफी सूजन आ गई थी जिस तरह शरीर की हड्डियों को जुड़ने में कई महीने लग जाते हैं, उसी तरह इस तरह मेरे चेहरे को सही होने में एक साल लग गया'. एक्ट्रेस ने आगे बताया था कि सर्जरी की वजह से मेरे गालों की हड्डियां बहुत खराब हो गईं और चेहरा पर पानी सा भरा हुआ था, जिसके कारण मैं बहुत बुरी दिखने लगी थी'.
पूरे करियर में की बस 11 फिल्में
कोएना स्कूल टाइम से ही एक मॉडल बनना चाहती थीं. उन्होंने पढ़ाई के दौरान ही मॉडलिंग करियर में कदम रखा था, जिसके बाद उन्होंने ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लिया. एक्ट्रेस ने कई बेहतरीन म्यूजिक वीडियो में काम किया है, जिनको उनके फैंस आज भी पसंद करते हैं. कोएना ने राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'रोड' से बॉलीवुड में ब्रेक मिला था. एक्ट्रेस ने लगातार 11 फिल्मों में काम किया, लेकिन अब वे गुमनाम हैं और उनके पास कोई प्रोजेक्ट नहीं है.