12 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहा ये चार्मिंग हीरो, 1 फिल्म ने बना दिया था रातोंरात सुपरस्टार; क्या अब लौट पाएगा वो स्टारडम?

Guess This Famous Bollywood Actor: हिंदी सिनेमा में ऐसे कई कलाकार हैं, जिन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया और रातों-रात शानदार स्टारडम हासिल किया, लेकिन कुछ समय बाद वो अचानक ही इंडस्ट्री से गायब से होते चले गए, जिनको बाद में फैंस भी भूल गए. आज हम आपको एक ऐसे ही स्टार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया और 1 फिल्म ने रातों-पात उनकी किस्मत ही चमका दी थी. लेकिन बावजूद इसके वो इंडस्ट्री से गायब हो गए, लेकिन अब वो सालों बाद वापसी करने जा रहे हैं.

वंदना सैनी Dec 09, 2024, 08:02 AM IST
1/6

ये हीरो रातों-रात बन गया था सुपरस्टार

फिल्म इंडस्ट्री एक ऐसी दुनिया में जिनमें न तो जाना आसान होता है और न इस दुनिया से बाहर निकल पाना आसान होता है. हालांकि, कुछ लोगों ने इस दुनिया के निकल कर भी अपनी अच्छी खासी पहचान बनाई है, लेकिन आज हम यहां उनकी नहीं, बल्कि एक ऐसे एक्टर की बात कर रहे हैं, जिनकी लड़कियां दीवानी थीं. उनकी स्माइल से लेकर उनकी बॉडी फिजिक तक हर एक चीज पर अपनी जान छिड़कती थी. वैसे तो उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन एक फिल्म ने उनकी किस्मत का ताला खोल दिया था. 

2/6

कौन है ये इंडस्ट्री का चार्मिंग एक्टर?

आज भी जब इस एक्टर की पुरानी फोटो-वीडियो वायरल होती है तो उनकी फीमेल फैंस की वो सालों पुरानी यादें भी ताजा हो जाती हैं, जब उनके गानों ने टीनेजर्स के बीच धूम मचा दी थी. इस एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी और बाद में देखते ही देखते फिल्म इंडस्ट्री में छा गया. हालांकि, कुछ सालों बाद अचानक गायब भी हो गए, लेकिन अब वो सालों बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं, जिसको लेकर उनके फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. हम यहां फेमस एक्टर डिनो मोरिया की बात कर रहे हैं. 

3/6

कहे जाते थे इंडस्ट्री के चॉकलेटी बॉय

वैसे तो डिनो ने अपने करियर की शुरुआत एक फैशन मॉडल के तौर पर की थी. इसके बाद उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा और फिर फिल्म इंडस्ट्री में. उन्होंने हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम और तेलुगु फिल्मों में काम किया है. उनको पहला मौका टीवी शो 'कैप्टन व्योम' से मिला था, जिसके बाद उन्होंने 'कंदुकोंदैन कंदुकोंदैन' और 'राज' जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया. अपनी बेहतरीन अदाकारी से उन्होंने दर्शकों का दिल जीता और अपनी एक्टिंग से सबको इंप्रेस किया. उस समय उन्हें इंडस्ट्री का चॉकलेटी बॉय कहा जाता था.  

4/6

1 फिल्म ने बना दिया था रातों-रात सुपरस्टार

उनके लुक्स और एक्टिंग की वजह से वे काफी कम समय में फैंस के पसंदीदा एक्टर बन गए और आज भी उनकी पूरी दुनिया में उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. डिनो ने ने अपने करियर की शुरुआत 1999 में फिल्म 'प्यार में कभी कभी' से की थी. इसके बाद 2002 में फिल्म 'राज' से उन्हें खास पहचान मिली और वो रातों-रात सुपरस्टार बन गए. डिनो ने अपने करियर में 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिनमें 'गुनाह', 'अक्सर' और 'टॉम, डिक एंड हैरी' जैसे हिट फिल्मों में नजर आएं. हालांकि, उनको कई फ्लॉप फिल्मों का भी सामना करना पड़ा. 

5/6

इंडस्ट्री से गायब से हो गए थे डिनो

फ्लॉप फिल्मों का असर उनके करियर पर भी देखने को मिला. डिनो धीरे-धीरे इंडस्ट्री से गायब से होते चले गए. इतना ही नहीं, ब्लॉकबस्टर फिल्म 'राज' से रातों-रात शानदार स्टारडम हासिल करने वाले डिनो की जिदंगी में एक ऐसा समय भी आया, जब उन्हें काम के लिए डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के ऑफिस के चक्कर लगाने पड़े थे. उनको आखिरी बार 2012 में फिल्म 'जोड़ी ब्रेकर्स' में देखा गया था, जिसके बाद उन्होंने 2021 में 'द अंपायर' से अपना ओटीटी पर डेब्यू दिया था और अब 12 साल बाद वे फिर से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. 

6/6

12 साल बाद करेंगे बड़े पर्दे पर वापसी

जी हां, डिनो मोरिया जल्द ही अक्षय कुमार के फिल्म 'हाउसफुल 5' में नजर आने वाले हैं, जिसकी वो आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर चुके हैं. ये फिल्म साजिद नाडियाडवाला द्वारा बनाई जा रही है और इसका निर्देशन तरुण मनसुखानी कर रहे हैं. इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में डिनो लीड रोल में दिखाई देंगे. इसके अलावा, फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, फरदीन खान, जैकलीन फर्नांडिस, संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, जैकी श्रॉफ, कृति खरबंदा, नोरा फतेही और पूजा हेगड़े भी नजर आएंगे. ये फिल्म अगले साल जून, 2025 में रिलीज हो सकती है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link