एक्ट्रेस से शादी करना चाहता था प्रोड्यूसर, मना करने पर लेने वाला था जान; खंजर से किए थे कई वार; और फिर..

Who Is This Famous Actress: आपने टीवी इंडस्ट्री से लेकर फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई एक्ट्रेसेस की स्ट्रगल स्टोरी के बारे में सुना या पढ़ा होगा, जिन्होंने कई तरह की मुश्किलों का सामना करके अपनी पहचान बनाई है. इस दौरान उनको कई तरह के लोगों का सामना करना पड़ा. कास्टिंग काउच जैसी चीजों को झेलना पड़ा और पता नहीं किन किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी जिंदगी एक फिल्ममेकर ने नर्क बना दी थी. जिसको अपनी जिंदगी में ऐसा समय भी देखना पड़ा, जब एक फिल्ममेकर हाथ धोकर उसकी जान के पीछे पड़ गया था.

वंदना सैनी Oct 08, 2024, 10:51 AM IST
1/6

कौन है ये एक्ट्रेस..?

इंडस्ट्री में ऐसी बहुत सी एक्ट्रेसेस हैं, जिनको अपने करियर में कई परेशानियों का सामना करना पड़ा तब जाकर उन्होंने ये मुकाम हासिल किया. कई एक्ट्रेसेस हैं, जिनको काम के लिए कभी किसी प्रोड्यूसर ने परेशान किया तो कभी किसी डायरेक्टर ने. आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं. इस एक्ट्रेस ने भी अपने करियर में एक ऐसे ही फिल्ममेकर का सामना करना पड़ा, जो एक्ट्रेस की जिंदगी में नर्क बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता था. अब सालों बाद इस एक्ट्रेस को इंसाफ मिला है.  

2/6

टीवी इंडस्ट्री से लकेर फिल्म इंडस्ट्री में बनाई पहचान

हम यहां जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी और आज वो फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं. हम यहां टीवी शो 'उड़ान' और साल 2018 में आई फिल्म 'होटल मिलन' से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा की बात कर रहे हैं, जिनके साथ ये घटना 4 साल पहले 2020 में हुई थी और अब जाकर उनको इंसाफ मिला है. हाल ही में कोर्ट ने एक्ट्रेस पर चाकू से हमला करने वाले प्रोड्यूसर को कोर्ट ने 3 साल की सजा सुनाई है. 

3/6

मालवी से शादी करना चाहता था प्रोड्यूसर

योगेश, मालवी को स्टॉक किया करता था. एक प्रोफेशनल मुलाकात के बाद योगेश ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था, लेकिन एक्ट्रेस ने मना किया. जिसके बाद वो लगातार उन्हें मैसेज भेजता रहा और स्टॉक करता रहा. जब मालवी ने शिकायत करने की धमकी दी, तो गुस्से में आकर उसने उन पर चाकू से तीन बार हमला किया. इस हमले में मालवी के पेट पर डेढ़ इंच का गहरा घाव हो गया था. वो इस हादसे में बाल-बाल बची थीं. पिछले हफ्ते मुंबई की सेशन कोर्ट ने योगेश को इस मामले में दोषी ठहराया था. 

4/6

4 साल बाद मिला एक्ट्रेस को इंसाफ

सालों बाद मिले इंसाफ और कोर्ट के इस फैसले से मालवी काफी खुश हैं और उन्होंने राहत की सांस ली. साथ ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी खुशी भी जाहिर की. हालांकि, मालवी को न्याय मिलने में 4 साल का लंबा समय लग गया, लेकिन उन्होंने भी इस दौरान कभी हार नहीं मानी और अब वो कोर्ट के इस फैसले से संतुष्ट हैं. एक्ट्रेस के साथ इस घटना को अंजाम देने वाले प्रोड्यूसर का नाम योगेश सिंह है, जिसने 2020 में एक्ट्रेस पर जान लेवा हमला किया था.  

5/6

शारीरिक चोटों से ज्यादा मानसिक तनाव ने किया परेशान

मालवी ने इस मामले पर बात करते हुए अपने एक इंटरव्यू में कहा, 'आखिरकार मुझे राहत मिली है. मैं पिछले 4 साल से इस लड़ाई को लड़ रही हूं. काफी दबाव और परेशानियां थीं, लेकिन अब सच सामने आ गया है. इस दौरान मैं मानसिक तौर पर बहुत परेशान रही. शारीरिक चोटों से ज़्यादा, ये मानसिक तनाव था जिसने मुझे सबसे ज़्यादा प्रभावित किया'. उन्होंने कहा, 'शुरुआत में ये बहुत मुश्किल था. मैं हमेशा डरी रहती थी, ऐसा लगता था जैसे कोई मेरा पीछा कर रहा हो. लेकिन मेरी फैमिली, खासकर मेरे पापा ने मेरा साथ दिया. पापा ने मुझे सेल्फ डिफेंस सीखने को कहा और बाहर जाकर खरीदारी करने या कुछ ऐसा करने को कहा जिससे मुझे खुशी मिले'. 

6/6

चेहरा करना चाहता था खराब

मालवी ने बताया कि योगेश असल में उनके चेहरे पर हमला करना चाहता था, लेकिन जब उन्होंने अपना चेहरा बचाने के लिए अपना दायां हाथ आगे किया, तो उसने चाकू से उनके हाथ पर वार कर दिया. उन्होंने कहा, 'मैं अपना चेहरा बचाने की कोशिश कर रही थी, क्योंकि मुझे पता था कि एक एक्टर के लिए चेहरे पर चोट लगना बड़ी मुश्किल हो सकती है. उस समय भगवान ने मेरी मदद की. ऐसे हालात में इंसान की सोचने की क्षमता खत्म हो जाती है, लेकिन शुक्र है कि मैं सतर्क रही और खुद को सही तरीके से बचा पाई'. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link