बेटी तिशा को कंधा देने के बाद बिखर गए किशन कुमार, प्रेयर मीट में बॉलीवुड सितारों के निकले आंसू; PHOTOS
Tishaa Kumar Prayer Meet: जवान बेटी की चिता तो मुखाग्नि देकर किशन कुमार (Kishan Kumar) का कलेजा छलनी हो गया है. वहीं कलेजे के टुकड़े को आंखों के सामने दम तोड़ता देखकर किशन कुमार की वाइफ तान्या बेसुध हैं. रोते-बिलखते मां-बाप जैसे- तैसे खुद को संभालने की कोशिश कर रहे हैं. बेटी को विदाई देने के बाद किशन कुमार और तान्या ने लाडली बिटिया तिशा (Tishaa Kumar) के लिए प्रेयर मीट रखी. जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स नम आंखों से तिशा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. देखिए प्रेयर मीट की ये तस्वीरें जो सोशल मीडिया पर हर तरफ छाई हुई हैं.
आदित्य पंचोली
![आदित्य पंचोली Aditya pancholi spotted in Tishaa Kumar Prayer Meet](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/07/22/3072717-whatsapp-image-2024-07-22-at-7.30.07-pm.jpeg?im=FitAndFill=(1200,900))
आदित्य पंचोली इस मौके पर व्हाइट शर्ट और डेनिम जींस में पहुंचे और काफी उदास नजर आए.
फरदीन खान
![फरदीन खान Fardeen Khan spotted in Tishaa Kumar Prayer Meet](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/07/22/3072719-image00007.jpeg?im=FitAndFill=(1200,900))
इस मुश्किल घड़ी में किशन कुमार और तान्या को ढांढस बंधाने फरदीन खान भी पहुंचे, व्हाइट शर्ट और लाइट कलर के ट्राउजर में फरदीन गमगीन नजर आए.
संजय कपूर
संजय कपूर व्हाइट शर्ट और डेनिम जींस के साथ व्हाइट स्पोर्ट्स शूज पहनकर पहुंचे.
राकेश रोशन
राकेश रोशन व्हाइट शर्ट और व्हाइट पैंट में पीले रंग का गॉगल्स लगाए नजर आए. एक्टर ने भी आकर तिशा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
मनीष पॉल
मनीष पॉल काफी मायूस दिखे. देखिए एक्टर की ये फोटो.
निम्रत कौर
निम्रत कौर इस मौके पर व्हाइट कलर का सूट पहनकर पहुंचीं. एक्ट्रेस के चेहरे पर गम साफ नजर आ रहा है.
सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी तिशा के जाने के दुख को बांटने पहुंचे. इस मौके पर बॉलीवुड के अन्ना डेनिम जींस और व्हाइट शर्ट में नजर आए.
उदित नारायण
मशहूर बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण नीली पैंट और व्हाइट शर्ट में दिखे. इन्होंने कैमरा देखते ही पैप्स के सामने हाथ जोड़े.
बॉबी देओल
इस मौके पर बॉबी देओल ब्लैक शर्ट और ग्रे कलर की जींस में पहनकर पहुंचे. एक्टर की दाढ़ी बढ़ी नजर आई.
कार्तिक आर्यन
अब देखिए कार्तिक आर्यन की ये फोटो. कार्तिक भी व्हाइट शर्ट और डेनिम जींस के साथ ब्लैक चप्पल पहने नजर आए.
सोनू निगम
सोनू निगम व्हाइट शर्ट और व्हाइट लूज पजामा पहनकर इस मौके पर पहुंचे.
अनिल कपूर
अब देखिए अनिल कपूर की ये फोटो. अनिल व्हाइट शर्ट और लाइट कलर की पैंट पहने नजर आए और गमगीन नजर आए.
जैकी श्रॉफ
जैकी श्रॉफ इस मौके पर व्हाइट फिटिंग की शर्ट और पैंट पहने दिखे. एक्टर ने सिर पर ग्रे कलर की टोपी लगाई हुई है.
दिव्या खोसला कुमार
दिव्या खोसला कुमार व्हाइट कलर का चिकनकारी का सूट पहनकर पहुंचीं.