हैप्पी मैरिड लाइफ और पैसे के लिए पत्नी को पति के किस साइड सोना चाहिए?
Wife ko husband ke kis side sona chahiye : सोने की दिशा का आर्थिक स्थिति, करियर, सेहत से लेकर वैवाहिक जीवन तक पर बड़ा असर होता है. इसलिए वास्तु शास्त्र में पति-पत्नी की सोने की दिशा के साथ-साथ यह भी बताया है कि पत्नी को पति की किस साइड सोना चाहिए.
बढ़ती है सुख-समृद्धि
यदि पति-पत्नी वास्तु शास्त्र में बताई गई दिशा के साथ-साथ उसी पोजिशन में सोएं तो उनका वैवाहिक जीवन सुखमय रहता है, उनके बीच प्रेम बढ़ता है. साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ती है.
पत्नी को पति के किस साइड सोना चाहिए?
वास्तु शास्त्र के अनुसार पत्नी को पति के बाईं ओर सोना चाहिए. इससे उनका वैवाहिक जीवन सुखी रहता है. साथ ही घर में समृद्धि और संपन्नता बढ़ती है.
वामांगी होती है पत्नी
दरअसल, पौराणिक कथाओं के अनुसार जब भगवान शिव ने अर्धनारेश्वर रूप लिया था तब उनके बाएं अंग से ही स्त्री तत्व यानी कि माता पार्वती प्रकट हुईं थीं. इसलिए हिंदू धर्म में पत्नी को पति के बाईं ओर स्थान दिया है. विवाह संपन्न होने के बाद पत्नी को पति के बाईं ओर बिठाया जाता है. साथ ही हर धार्मिक और शुभ काम में पत्नी को पति के बाईं ओर ही बैठना चाहिए.
पति-पत्नी के सोने की दिशा
सोने की सही दिशा और नियमों का पालन करने से पति-पत्नी की किस्मत साथ देती है. उन्हें कामकाज में तरक्की मिलती है. घर में धन-दौलत और रिश्ते में प्रेम बढ़ता है.
पति-पत्नी के सोने का कमरा
वास्तु शास्त्र के अनुसार पति-पत्नी का बेडरूम दक्षिण दिशा की ओर होना चाहिए. साथ ही सोते समय सिर भी दक्षिण दिशा में होना चाहिए. इससे उनकी सेहत भी अच्छी रहती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)