Aaj ka Rashifal: आज द्वादशी-त्रयोदशी पर राहु के साथ समय बिताएंगे चंद्रमा, इस अशुभ योग से इन राशि वालों की बिगड़ सकती है सेहत; जानें मेष से मीन तक का राशिफल

Today Horoscope 13 November 2024, Rashifal, Daily Horoscope: 13 नवंबर बुधवार के दिन चंद्रमा मीन राशि में राहु के साथ रहेंगे. व्रज योग और रेवती नक्षत्र है, जो कि मूल श्रेणी का नक्षत्र है इसलिए आज के दिन जन्मा बच्चा मूल में जन्मा में माना जाएगा. रात्रि 8:13 पर पंचक समाप्ति है. दोपहर 1:03 तक द्वादशी तिथि, उपरांत त्रयोदशी है, इसलिए प्रदोष व्रत आज रखा जाएगा. आइए पंडित शशिशेखर त्रिपाठी से जानते हैं कि आज सभी 12 राशियों का राशिफल कैसा रहेगा.

देविंदर कुमार Nov 13, 2024, 05:57 AM IST
1/12

मेष राशि

मेष राशि के लोग व्यर्थ की उलझन में फंसकर करियर के साथ खिलवाड़ न करें. कारोबार में अनुभवी व्यक्ति से मिली सलाह लाभकारी साबित होगी. युवा वर्ग की बातों से किसी के दिल को चोट पहुंच सकती है इसलिए किसी से कोई ऐसी बात न बोले, जिससे कि उन्हें कोई बात बुरी लगे. संतान के कारण कोई नुकसान या कीमती सामान की टूट-फूट होने की आशंका है. मानसिक शांति के लिए आध्यात्मिक कार्य करें,  इष्ट का ध्यान करें. सेहत में कुछ उतार-चढ़ाव होने की आशंका है इसलिए पहले से सतर्क रहें और अपना ध्यान रखें.

 

2/12

वृष राशि

इस राशि के लोगों को काम की टेंशन रहेगी, कार्यों के मामले में लापरवाही दिखाने से बचना है, नहीं तो समस्याएं बढ़ सकती हैं. कारोबार में अच्छे मौके मिलने की संभावना है, इसलिए अवसरों को लेकर चौकन्ना रहे. सफलता हासिल करने के लिए युवा वर्ग को बाकी जगह से ध्यान हटाकर केवल अपने लक्ष्य पर केंद्रित करना होगा. पारिवारिक सदस्यों के साथ  खरीदारी आदि के लिए जाना पड़ सकता है. मौसमी बीमारियों की चपेट में आने की आशंका है इसलिए मौसम में आ रहे तेजी से बदलाव को ध्यान में रखें और उसी के अनुसार अपनी दिनचर्या में परिवर्तन लाएं. 

 

3/12

मिथुन राशि

मिथुन राशि के लोग कामों में व्यस्त रहने के कारण पारिवारिक समस्याओं को इग्नोर भी कर सकते हैं. कार्यस्थल से हटकर दूसरे क्षेत्रों से बड़ा ऑर्डर मिलने की संभावना है, ऐसे में व्यापारी वर्ग को अपने मार्केटिंग कार्य को और बढ़ाने पर फोकस करना है. भाई बहन आपसे किसी बात को लेकर विचार-विमर्श कर सकते हैं. पारिवारिक लड़ाई झगड़े को शांत करने की कोशिश करनी है न कि अपने कटु शब्दों से उसे और बढ़ाना है. सेहत आपके ठीक रहेगी बस मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए प्रकृति के सानिध्य में समय व्यतीत करें और मेडिटेशन भी नियमित रूप से करें.

4/12

कर्क राशि

इस राशि के लोगों को ग्रहों का सपोर्ट मिल रहा है इसलिए आज के दिन पेंडिंग कार्यों की शुरुआत करें, लिस्ट कितनी ही लंबी क्यों न हो सभी कार्य होते चले जाएंगे. व्यापारी वर्ग के लिए दिन सामान्य है, लेकिन चिंता करने वाली कोई बात नहीं है. घर के बड़े बुजुर्गों का आपके कार्य में हस्तक्षेप होने की आशंका है, जिस कारण आपको क्रोध भी आ सकता है. युवा वर्ग अपनी भावनाओं पर संयम रखें क्योंकि आपके सरल और सहज स्वभाव का कोई फायदा उठाने का प्रयास कर सकता है. ससुराल पक्ष के किसी महिला सदस्य से कहासुनी होने की आशंका है. बहुत अधिक ठंडा और खट्टी चीजों के सेवन से दूर रहे हैं क्योंकि गले में इंफेक्शन होने की आशंका है.

 

5/12

सिंह राशि राशि

सिंह राशि के लोग अपनी क्षमता का आकलन करने के बाद भी किसी भी नई जिम्मेदारी को स्वीकार करें. व्यापारी वर्ग को काम से जुड़े जो भी अवसर मिले, उसे ठीक से परखने  के बाद ही स्वीकार करें. दोस्तों के साथ लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की प्लानिंग बन सकती है. अपने कार्यों के विषय में बड़े भाई या पिता से बात करें. खुद को सेहतमंद रखने की कोशिश करें. आयरन और कैल्शियम युक्त आहार का सेवन करें, सेवन में मौसमी फल और हरी सब्जियों की मात्रा को बढ़ाएं.

 

6/12

कन्या राशि

इस राशि के लोगों के लिए दिन शुभ है, कार्यों में प्रगति देखने को मिलेगी. प्रॉपर्टी का काम करने वाले व्यापारी वर्ग के लिए आज का दिन शुभ है. युवा वर्ग अपने किए हुए वादे को पूरा करने का प्रयास करें, फिर चाहे वादा अपने आपसे ही क्यों न किया हो. घर के वातावरण को अनुशासित बनाए रखने में अपना योगदान दें, तभी घर के छोटे सदस्य भी घर के नियमों का पालन करेंगे. नए खर्चों के आने की वजह से तनाव होने की आवश्यकता है. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए सेहत सामान्य रहेगी.

 

7/12

तुला राशि

तुला राशि वालों को आज के दिन प्रभावशाली लोगों के साथ समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा, जिनके साथ रहने से आपको भी बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. व्यापारी वर्ग के लिए आर्थिक मामले में दिन अनुकूल है. काम को लेकर कोई समस्या चल रही थी, वह जड़ से समाप्त होती दिखाई दे रही है. युवा वर्ग प्रेम संबंध में दिखावे के चक्कर में न पड़े और न ही सामने वाले से इस तरह की अपेक्षा रखें. पारिवारिक माहौल आज के दिन दिन ठीक-ठाक रहेगा. मौसम को ध्यान में रखते हुए यात्रा की योजना बनाएं और पैकिंग करें क्योंकि ठंड लगने से पीठ और सिर दर्द होने की आशंका है.

8/12

वृश्चिक राशि

इस राशि के लोगों की धैर्यशीलता और समझदारी ही उनकी पहचान है, जिस कारण आप विपरीत परिस्थिति में भी जीत हासिल करने में सफल होंगे. मार्केट में अपनी पकड़ को मजबूत बनाने के लिए व्यापारी वर्ग को मेहनत अधिक करनी पड़ेगी, ग्राहकों को भी अच्छा ऑफर और डिस्काउंट देना पड़ सकता है. युवा वर्ग दिल की अपेक्षा दिमाग की सुने क्योंकि भावनात्मक होकर निर्णय लेने से आपको नुकसान पहुंच सकता है. संतान को अपनी मनमानी करने देने से रोके क्योंकि जिद में आकर वह कोई गलत कदम उठा सकती है. सर्दी खांसी की समस्या होने की आशंका है, ठंडी तासीर के भोजन से परहेज करें.

 

9/12

धनु राशि

धनु राशि के लोग कार्यस्थल की व्यवस्था उचित बनाए रखें क्योंकि अधिकारी वर्ग कभी भी जांच पड़ताल के लिए आ सकते हैं, इसके साथ अपने कार्यों को भी पूरा रखें. व्यापारी वर्ग को आज के दिन किसी भी तरह की उधारी करने से बचना है . जो लोग लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में है, वह पार्टनर से मिलने का प्लान बना सकते हैं. घर के बड़े बुजुर्गों के प्रति सेवा भाव रखें और उनका मान सम्मान करें. आपके भीतर जो भी उथल-पुथल चल रही है उसे बाहर लाने का प्रयास करें क्योंकि भीतर रखने से यह आपके स्वास्थ्य को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकती है.

 

10/12

मकर राशि

इस राशि के टारगेट बेस्ड नौकरी करने वाले लोग टारगेट पूरा करने को लेकर परेशान रहेंगे. ऐसे लोग जो जिम और खेल कूद से जुड़े समान का कारोबार करते हैं, उन्हें अच्छा मुनाफा होने की संभावना है. जो लोग प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें प्रयासों में तेजी बढ़ानी है. ननिहाल पक्ष के सबसे वृद्ध व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब होने की आशंका है. कमजोरी की वजह से थकान होना, नसों में खिंचाव और मांसपेशियों में दर्द होने की आशंका है.

11/12

कुंभ राशि

कुंभ राशि के लोगों का किसी सहकर्मी से काम को लेकर विचारों का टकराव होने की आशंका है. साझेदारी में काम करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. अतिथि आगमन से एक ओर जहां आपके खर्चों में वृद्धि होगी, तो वहीं दूसरी ओर घर का माहौल आज के दिन हंसी खुशी वाला भी रहेगा. जीवनसाथी के खास दिन को यादगार बनाने का प्रयास करेंगे, आप दोनों का संबंध भी पहले से मजबूत होगा. सेहत को ध्यान में रखते हुए, दिनचर्या को व्यवस्थित रखने का प्रयास करें.

 

12/12

मीन राशि

इस राशि के लोगों के ऊपर आज के दिन कार्यक्षेत्र में जिम्मेदारियां अधिक रहने वाली है, जिन्हें लेकर जिन्हें लेकर आप थोड़ा परेशान भी हो सकते हैं. व्यापारिक रुके हुए मामले में गति आएगी, तो वहीं रुका हुआ धन प्राप्त होने की भी संभावना है. युवा वर्ग की रचनात्मक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार प्राप्त होने की संभावना है. परिवार  को खुश रखने के प्रयास में धन अधिक खर्च हो सकता है. खानपान सही ढंग का न होने के कारण एसिडिटी और गैस्ट्रिक की समस्या होने की  आशंका है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link