Today Horoscope: आज शेयर में पैसा लगाने से मिलेगा मुनाफा! ऑफिस में सहकर्मी से हो सकती है बहस, जानें कैसा रहने वाला है आपका राशिफल
Horoscope 24 December 2024 (पंडित शशिशेखर त्रिपाठी): 24 दिसंबर के दिन चंद्रमा कन्या राशि में रहेंगे, साथ ही हस्त नक्षत्र और शोभन योग है. आज के दिन क्या होगा कुछ खास, जानने के लिए पढ़े अपना दैनिक राशिफल.
मेष
मेष राशि के लोगों की उच्च पद पर कार्यरत व्यक्ति से कहासुनी होने की आशंका है. छोटे मोटे लाभ से संतुष्ट होने के बजाय व्यापारी वर्ग कुछ बड़ा सौदा और लाभ कमाने का प्रयास करें. युवा वर्ग को न चाहते हुए भी प्रतिस्पर्धात्मक माहौल का हिस्सा बनना पड़ सकता है, ऐसे में ईर्ष्यालु और प्रतिस्पर्धी सहयोगियों से सावधान रहे. घर के छोटे सदस्यों को अनुशासन और नियमों का ज्ञान देते हुए नजर आने वाले हैं, उन्हें नियंत्रित करने के साथ स्वयं में भी सुधार लाने का प्रयास करें. सेहत का विशेष ध्यान रखें खांसी, जुकाम से बच कर रहें, इंफेक्शन होने का डर है.
वृष
लंबे समय से चल रही मानसिक उथल-पुथल के बाद एक बार फिर से वृष राशि के लोग अपने कार्यों को लेकर एक्टिव होंगे और उनमें आगे बढ़ने की इच्छा जागेगी. व्यापारी वर्ग के कार्य संपन्न होंगे और सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. मौज मस्ती के लिहाज से दिन अच्छा रहेगा, मित्रों से मिलकर आज मन प्रसन्न होगा. स्वास्थ्य के हिसाब से अपने साथ-साथ जीवनसाथी की सेहत को लेकर भी सतर्क रहना है. गले व पीठ में दर्द की आशंका है कोशिश करें कि सीधे लेटे और ज्यादा ऊंची तकिया न लगाए सर्वाइकल की समस्या हो सकती है.
मिथुन
इस राशि के लोगों को भावुकता में कोई भी निर्णय लेने से बचना है. अनावश्यक सामान डंप न करें बिक्री के अनुसार ही स्टाक करना फायदेमंद है. युवा वर्ग लेनदेन का ध्यान रखें, भूलने की आदत की वजह से नुकसान होने की आशंका है तो वहीं दूसरी ओर जीविका के क्षेत्र में प्रयास सार्थक होंगे. दिखावेबाजी और बच्चों की जिद को पूरा करने में धन खर्च होने की आशंका है. स्किन को लेकर काफी केयरफुल दिखेंगे, अच्छे भोजन के सेवन के साथ जरूरी एक्सरसाइज से दिन की शुरुआत करेंगे.
कर्क
कर्क राशि वाले इधर-उधर की बातें आपके कीमती समय को नष्ट करती है, इस सिद्धांत पर कायम रहें और अपने काम पर ध्यान दें. व्यापारी वर्ग वाणी पर नियंत्रण करे वरना बेमतलब के कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं. युवा वर्ग को थोड़े से प्रयास की जरूरत है, जल्दी ही उन्हे उच्च शिक्षा के अवसर प्राप्त होंगे तो वहीं प्रेमियों के बीच संबंध मधुर होंगे. खुद को जितना हो सके दूसरों के विवाद से दूर रखें, अन्यथा आप बिना बात के फंस सकते हैं. डायबिटीज व बीपी पेशेंट को ज्यादा देर तक खाली पेट नहीं रहना है, इसलिए हल्का-फुल्का कुछ न कुछ खाते रहें.
सिंह
सिंह राशि के लोग जन संपर्क बनाए, जिससे उनकी व्यवहारिक कमियां दूर हो सके साथ ही नौकरी में आने वाली समस्याओं से भी छुटकारा मिले. व्यापारी वर्ग अप्रत्याशित नुकसान से बचने के लिए ठोस योजना बनाने पर ध्यान दें. लव लाइफ में सुधार होगा और आप दोनों को साथ समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा. युवा वर्ग समाज सेवा के साथ अपने भविष्य को संवारने की ओर भी ध्यान केंद्रित करे. पिता के साथ तालमेल बनाकर चले, उनके साथ विचार साझा करें तभी संबंध मधुर होंगे. मानसिक एवं शारीरिक संतुलन बनाए रखने के लिए नियमित व्यायाम की जरूरत है.
कन्या
इस राशि के नौकरीपेशा वालों के लिए खास दिन है, यदि कोई मीटिंग है तो उसकी तैयारी पूरी कर ले, संस्थान के प्रति ईमानदारी दिखाने की आवश्यकता है. प्रॉपर्टी डीलर के कार्य बनेंगे साथ ही अच्छा मुनाफा भी होगा. ऐसे लोग जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वह करियर से जुड़ा कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. परिवार में मनोरंजन भरा माहौल रहेगा, सबके सहयोग से पारिवारिक वातावरण को सुखद बनाने का प्रयास करें. मेंटल हेल्थ को सही रखने की कोशिश करें, दिन की शुरुआत मेडिटेशन और इष्ट आराधना से करें.
तुला
तुला राशि के लोगों की एडमिनिस्ट्रेटिव क्षमता को देखते हुए उन्हें लीडरशिप से जुड़े कार्य सौंपे जा सकते हैं. व्यवसायिक प्रयोजन के उद्देश्य से की गई यात्रा सफल होगी और लाभ के अवसर हाथ लगेंगे. युवा वर्ग को मनोरंजन के मौके मिलेंगे, किसी दोस्त की ओर से पार्टी इनविटेशन मिलने की संभावना है. पारिवारिक विवाद को खत्म करने में आपकी अहम भूमिका होगी. सेहत को ध्यान में रखते हुए ड्रिंक करने के बाद ड्राइव करने से बचना है क्योंकि दुर्घटना होने की आशंका है.
वृश्चिक
इस राशि वाले करत- करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान" इस सिद्धांत की गहराई को समझते हुए निरंतर प्रयास करें, सफलता मिलेगी. कार्यस्थल पर भीड़भाड़ वाला माहौल रहेगा ऐसे में सतर्क रहे हैं क्योंकि सामान गुम होने की आशंका है. दोस्तों यारों या भाई बंधु के साथ कुछ तीखे संवाद होने की आशंका है, विवादित स्थिति से बचने का प्रयास करें. ग्रहों की चाल अनुकूल न होने के कारण कोई अप्रिय समाचार प्राप्त होने के आशंका है. समय पर दवा पानी का सेवन करें और संतुलित दिनचर्या का पालन करें क्योंकि लापरवाही की वजह से ठीक हुई बीमारी फिर से उभर सकती है.
धनु
उच्च अधिकारी धनु राशि के लोगों के कार्य से प्रसन्न होंगे, जिसे जानकर आप खुशी से फूले नहीं समाएंगे. नए कार्यों की शुरुआत में व्यापारिक वर्ग को कानूनी अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है. हार के डर से युवा वर्ग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से पीछे हटेंगे, ऐसी गलती करने से आपको बचना है. बच्चों की पढ़ाई में उनकी हेल्प करें, इसके साथ ही उनकी बेसिक नॉलेज को मजबूत करने पर भी ध्यान दें. यदि बीपी लो रहता है तो आज के दिन विशेष रूप से सचेत रहें, थोड़ी-थोड़ी देर में बीपी मॉनिटर करें.
मकर
इस राशि के लोगों के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने की आशंका है, बॉस या सीनियर व्यक्ति के व्यवहार के कारण मूड ऑफ हो सकता है. आर्थिक मामलों में सोच समझ कर लिए गए फैसले लंबे समय के लिए फायदेमंद साबित होंगे. विद्यार्थी वर्ग को आधे अधूरे कार्यों की वजह से डांट पड़ सकती है. घर में अतिथियों का आगमन होने की संभावना है, घर में भीड़ भाड़ वाले माहौल के बीच बड़े बुजुर्गों की सेहत का ध्यान रखना आपके लिए एक मुश्किल टास्क हो सकता है. डाइट में हरी सब्जियों और आयरन कैल्शियम युक्त आहार को शामिल करें क्योंकि जरूरी न्यूट्रिशन की डिफिशिएंसी होने की आशंका है.
कुंभ
कुंभ राशि के लोगों का कार्यस्थल पर यश बढ़ेगा. व्यापारी वर्ग भाग्य आजमाने के लिए कोई भी निवेश न करें क्योंकि ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आपको नुकसान होने की आशंका है. सुख साधनों के सामान की खरीदारी पर धन व्यय हो सकता है. युवाओं का आत्मविश्वास आज के दिन बहुत अच्छा रहेगा वहीं दूसरी ओर बड़े लोगों का सानिध्य भी प्राप्त होगा. बेवजह के विषयों को लेकर जीवन साथी से उलझना ठीक नहीं है, प्रेम भाव से रहने का प्रयास करें. खड़े होकर किसी भी भोज्य पदार्थ और तरल पदार्थ का सेवन न करें और न ही जल्दबाजी दिखाएं क्योंकि गले में खाना अटकने की वजह से काफी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
मीन
इस राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन सामान्य है. बकाया राशि वसूली के लिए व्यापारी वर्ग लोगों को रिमाइंड करें क्योंकि ग्रहों की स्थिति को देखते हुए रुका हुआ धन मिलने की प्रबल संभावना है. अनजान व्यक्ति पर भरोसा युवा वर्ग के लिए कष्ट दायक साबित होने वाला है, इस ओर अलर्ट रहें. संतान को चोट चपेट लगने की आशंका है, जितना संभव हो सके उसे बाहर निकलने देने से रोके और स्वयं भी उसके आसपास बने रहे. आर्थिक चोट लगने की वजह से आप मानसिक रूप से कुछ परेशान रह सकते हैं, दिमागी उलझन को दूर करने के लिए अकेले रहने के बजाय सबके साथ रहने का प्रयास करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)