देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 फिल्में, 8 साल से कोई माई का लाल नहीं तोड़ पाया इस मूवी का रिकॉर्ड, `स्त्री 2` ने भी चलाया बुलडोजर

Top 10 Highest Grossing Movies: सिनेमा की बातों, रिकॉर्ड्स और किस्सों में रुचि है तो इस बार हम आपके लिए लाए हैं कुछ अलग. ऐसी लिस्ट जो फिल्मों के कारोबार के बारे में बताती है. जी हां, हाईएस्ट ग्रॉसिंग इंडियन फिल्मों के बारे में. इस लिस्ट में शाहरुख खान की 2 फिल्म तो सलमान खान की 1 फिल्म शामिल है. वहीं साउथ वालों का दबदबा ज्यादा है. वहीं स्त्री 2 का जलवा भी कायम है. चलिए बताते हैं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों के बारे में.

वर्षा Tue, 15 Oct 2024-11:57 am,
1/11

भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दस फिल्में

आज बात होगी हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों की. देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की. जहां किसने कितना कारोबार किया. कौन टॉप पर है. तो इस लिस्ट में साउथ वालों का दबदबा तो है ही. वहीं स्त्री 2 ने भी शानदार कमाई करके टॉप 10 में जगह बनाकर बड़े बड़े स्टार्स की फिल्मों पर बुलडोजर चलाने का काम किया है. तो चलिए 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के बारे में बताते हैं.

 

2/11

दंगल- 8 साल से कोई न तोड़ पाया रिकॉर्ड

साल 2016 में आई फिल्म 'दंगल' का आजतक कोई रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया है. आमिर खान, फातिमा सना शेख, साक्षी तंवर और जायरा वसीम की फिल्म 'दंगल' हिंदी फिल्म थी जिसने वर्ल्डवाइड 2200 करोड़ की कमाई करके टॉप पर जगह बना रखी है. (आंकड़े wikipedia के मुताबिक)

3/11

बाहुबली 2 द कॉन्क्लूजन: साउथ की 4 फिल्में लिस्ट में शामिल

तेलुगू भाषा में बनी 'बाहुबली' ने अच्छे खासे रिकॉर्ड तोड़े थे. आज भी ये दूसरे नंबर पर है. 'बाहुबली 2 द कॉन्क्लूजन' साल 2017 में रिलीज हुई थी जिसने 1810 करोड़ रुपये की कमाई के साथ दूसरे नंबर पर टिकी हुई है.

4/11

RRR: एक ही डायरेक्टर की दो फिल्में लिस्ट में

एसएस राजामौली की 'बाहुबली' के अलावा 'आरआरआर' हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. आरआरआर ने 1300 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड कमाए जो कि एक मूल रूप से तेलुगू फिल्म थी. ये 2022 में रिलीज हुई थी.

5/11

KGF 2: इकलौती कन्नड़ फिल्म लिस्ट में

कन्नड़ सुपरस्टार यश की 'केजीएफ चैप्टर 2' 1250 करोड़ रुपये के साथ चौथे नंबर पर है जो कि साल 2022 में रिलीज हुई थी. अब सबकी इसके तीसरे पार्ट पर नजर है.

6/11

जवान: शाहरुख खान की दो फिल्में

अब पांचवें नंबर पर किंग खान शाहरुख खान की फिल्म है जिसका नाम है 'जवान'. जो साल 2023 में रिलीज हुई थी.  इसने वर्ल्डवाइड 1159 करोड़ रुपये कमाए थे.

 

7/11

पठान: एक साल में दो ब्लॉकबस्टर

इसी तरह छठे नंबर पर भी शाहरुख खान की फिल्म है. साल 2023 किंग खान के लिए बेहद लकी रहा था. जहां उनकी तीन फिल्में आई और दो ब्लॉकबस्टर रही. 'पठान' इस लिस्ट में छठे नंबर पर है जिसने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 1052 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.

8/11

कल्कि: प्रभास की भी दो फिल्में

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लिस्ट में 'कल्कि 2898AD' भी है जो कि 7वें नंबर पर है. इस तेलुगू फिल्म ने 1200 करोड़ का कारोबार किया था जो कि इसी साल रिलीज हुई थी.

9/11

एनिमल: रणबीर कपूर भी कहलाए सुपरस्टार

रणबीर कपूर भी इस कमाई वाली लिस्ट में आते हैं. उनकी एनिमल ने साल 2023 में 917 करोड़ रुपये कमाकर ये तमगा हासिल किया था.

10/11

स्त्री 2: श्रद्धा कपूर इकलौती एक्ट्रेस

अब 9वें नंबर पर श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की 'स्त्री 2' भी है जिसने वर्ल्डवाइड 873 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 

11/11

बजरंगी भाईजान: सलमान खान 10वें नंबर पर

10वें नंबर पर सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' है जिसने साल 2015 में बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी थी. इसने दुनिया भर में ₹867–969.06 करोड़ रुपये के बीच में बिजनेस किया था.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link