ये हैं दुनिया के 10 सबसे ताकतवर एयरफोर्स, 1 नंबर पर USA, जानें कितने नंबर पर है भारत?

Powerful Air Forces List: दुनिया भर के देशों की सैन्य शक्ति की तुलना करने वाली वेबसाइट Globalfirepower.com ने हाल ही एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें लड़ाकू जेट, हेलीकॉप्टर और सैन्य विमानों समेत विमानों की लिस्ट के आधार पर दुनिया की सबसे ताकतवर वायु सेनाओं को रैंकिंग दी गई है. इस लिस्ट के टॉप 10 में भारत समेत पड़ोसी देश चीन और पाकिस्तान का भी नाम शामिल हैं. आइए जानते हैं नंबर 1 से लेकर 10 तक कौन-कौन हैं और भारत कितने नंबर पर है.

1/7

अमेरिका

इस लिस्ट में अमेरिका टॉप पर है. रिपोर्ट में के  मुताबिक, अमेरिकी वायु सेना सबसे मजबूत और बेजोड़ है. यूएसए एयरफोर्स बेड़ा रूस, चीन, भारत, साउथ कोरिया और जापान की संयुक्त हवाई क्षमताओं से भी ज्यादा है. अमेरिका के पास कुल 5,737 हेलीकॉप्टर, 1,854 लड़ाकू जेट और 3,722 एयरक्राफ्ट है, जिसका सालाना बजट $800 बिलियन है, जो ग्लोबल मिलिट्री खर्च का करीब 40 फीसदी है.

 

2/7

रूस

इस मामले में रूस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. रूस के पास 1,554 हेलीकॉप्टर, 809 लड़ाकू जेट और 610 सपोर्टिंग एयरक्राफ्ट है. हालांकि, रूस को युक्रेन के साथ जारी जंग में भारी नुकसान उठाना पड़ा है. दोनों के बीच साल 2022 से जारी जंग में रूस के 220 विमान नष्ट हो गए हैं.

3/7

चीन

तीसरे नंबर पर पड़ोसी देश चीन है. चीन पिछले कुछ सालों से अपने सैन्य निती में बड़ा बदलाव किया है. वो अपनी वायु सेना के आधुनिकीकरण में भारी निवेश कर रहा है. चीन ने हाल ही में अपने बेड़े में छठी पीढ़ी के लड़ाकू जेट को शामिल किया है और सुपरसोनिक एयरक्राफ्ट पर काम जारी है.

4/7

भारत

इस लिस्ट में भारत चौथे नंबर पर है. भारती वायुसेना के पास कुल 2,296 मिलिट्री एयरक्राफ्ट और हेलिकॉप्टर हैं. भारत अपनी वायुसेना की ताकत बढ़ाने पर लगातार काम किया है. इसी पहल के तहत भारत ने  तेजस जैसे स्वदेशी लड़ाकू विमान बनाया है.

5/7

साउथ कोरिया

वहीं, इस लिस्ट में साउथ कोरिया पांचवें स्थान पर है. साउथ कोरिया के पास कुल 1576 विमान है. हालांकि, इसके बावजूद साउथ कोरिया को उत्तर कोरिया से खतरा है.

6/7

जापान

जापान कुल 1,459 विमान के साथ इस सूची में छठे स्थान पर हैं, यहां जापान को चीन से खतरा है.

7/7

पाकिस्तान

इस लिस्ट में पाकिस्तान को भी जगह मिली है. वो सातवें स्थान पर है. पाक एयरफोर्स के पास कुल 1,434 लड़ाकू जेट, हेलीकॉप्टर हैं. इसके अलावा 1,080 के विमानों के साथ मिस्र  8वें, 1,069 विमानों के साथ तुर्की 9वें और फ्रांस 972 विमान के साथ लिस्ट में दसवें नंबर पर हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link